मंडी सचिव डॉ. हेमलता मीना ने बताया कि व्यापारियों ने मंडी समिति को बिना सूचना दिए कारोबार बंद कर दिया। इसकी जानकारी मिलने के बाद 19 मई को आलू-प्याज के 16 व्यापारियों को नोटिस जारी कर काम शुरू करने के लिए कहा था। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को मंडी समिति अध्यक्ष ओम मालव व व्यापारियों संग बैठक हुई। समझाइश के बाद व्यापारी शनिवार से नए स्थान पर कारोबार शुरू करने पर सहमत हो गए। ओम मालव ने बताया कि फल व्यापारी भी शनिवार से कारोबार शुरू कर देंगे। एक-दो दिन में व्यवस्थाएं सही हो जाएंगी।