scriptKota News : कोटा में आज इन कॉलोनियों में नहीं टपकेंगे नल | Today the taps will not drip in these colonies in Wakota | Patrika News
कोटा

Kota News : कोटा में आज इन कॉलोनियों में नहीं टपकेंगे नल

सकतपुरा स्थित 130 एमएलडी जलशोधन संयंत्र के इन्टेक वेल पम्प हाउस पर वीटी पम्प की मरम्मत के कारण बुधवार सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक जल शोधन संयंत्र से जलापूर्ति बन्द रहेगी। इसके चलते शहर के कई कॉलोनियों में नल नहीं आएंगे।

कोटाSep 03, 2024 / 11:02 pm

Mukesh

Kota Water Plant

कोटा का श्रीनाथपुरम वाटर फिल्टरेशन प्लांट।

Water Supply Disrupted : सकतपुरा स्थित 130 एमएलडी जलशोधन संयंत्र के इन्टेक वेल पम्प हाउस पर वीटी पम्प की मरम्मत के कारण बुधवार सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक जल शोधन संयंत्र से जलापूर्ति बन्द रहेगी। इसके चलते शहर के कई कॉलोनियों में नल नहीं आएंगे।

यहां नहीं आएगा पानी

पीएचईडी के अधिशाषी अभियंता नगर खंड द्वितीय श्याम माहेश्वरी ने बताया कि शट डाउन के कारण नदी पार सम्पूर्ण सकतपुरा क्षेत्र, नान्ता, बालिता, सम्पूर्ण कुन्हाडी, बडगांव जोन, सम्पूर्णबून्दी रोड क्षेत्र, शम्भूपुरा जोन, नयाखेड़ा, नयापुरा, सिविल लाइन्स, लाडपुरा, खाई रोड, खंड गांवडी, दोस्तपुरा, आर्मी क्षेत्र, खेड़ली फाटक, माला रोड, जनकपुरी, गुरुद्वारा रोड, भीमगंज मंडी, डडवाडा, सम्पूर्ण स्टेशन क्षेत्र, कैलाशपुरी जोन, भदाना जोन, काला तालाब जोन, सोगरिया जोन, आकाशवाणी कॉलोनी, सरस्वती कॉलोनी, पुलिस लाइन रोड की समस्त कॉलोनियां, आरके नगर, शिव नगर, बोरखेड़ा जोन, बारां रोड, नया नोहरा जोन, चन्द्रसल जोन, रोटेदा व रायपुरा जोन क्षेत्र में जलापूर्ति बंद रहेगी।
सुबह भर सकेंगे जरूरत का पानी

अ​धिशासी अ​भियंता ने बताया कि 4 सितम्बर को शाम 6 बजे बाद जलापूर्ति कम जल दबाव से होगी। उन्होंने उक्त क्षेत्रों के समस्त पेयजल उपभोक्ताओं से बुधवार सुबह की सप्लाई के समय में ही आवश्यक मात्रा में पेयजल संग्रहित करने की अपील की है।

Hindi News / Kota / Kota News : कोटा में आज इन कॉलोनियों में नहीं टपकेंगे नल

ट्रेंडिंग वीडियो