scriptनहीं करना पड़ेगा इंतजार, मुकन्दरा में जल्द सुनाई देगी बाघों की दहाड़ | Tigers in Mukunda Hills Tiger Reserve Kota | Patrika News
कोटा

नहीं करना पड़ेगा इंतजार, मुकन्दरा में जल्द सुनाई देगी बाघों की दहाड़

मार्च के अंत में या अप्रेल के पहले सप्ताह में मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व में बाघों को लाकर छोड़ा जा सकता है।

कोटाMar 16, 2018 / 01:13 am

Dhitendra Kumar

Mukunda Hills Tiger Reserve
कोटा . मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व में अब जल्द ही बाघों की दहाड़ सुनाई दे सकती है। बाघ को मुकुन्दरा हिल्स टाइगर में लाकर छोडऩे की फिलहाल कोई तरीख फिक्स नहीं है, लेकिन मार्च के अंत में अप्रेल के पहले सप्ताह में मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व में बाघों को लाकर छोड़ा जा सकता है। सूत्रों के अनुसार बाघ को मार्च के अंत या अप्रेल में कभी भी छोड़ा जा सकता है। मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व का विधिवत रूप से मुख्यमंत्री उदघाट्न करेंगी।
यह भी पढ़ें

अपने हिस्से के पानी को तरस रहे वन्यजीव, कब्जा कर रखा है मवेशियों ने, कर्मचारी है बेखबर

दिसंबर में आने थे बाघ : गौरतलब है कि मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व में गत वर्ष दिसम्बर में ही बाघों को लाकर बसाने की योजना थी लेकिन बजरी की कमी के चलते काम धीमा हुआ। अब मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशों के अनुसार मार्च के अंत या अप्रेल में बाघ को यहां लाकर छोडऩा है। इसी के तहत एसीएस वन-पर्यावरण डॉ. सुबोध अग्रवाल कोटा आए। कलक्टर और वन अधिकारियों के साथ टाइगर रिजर्व का दौरा किया। डीएफओ टी मोहन राज तथा अन्य वन अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने टाइगर रिजर्व में शेष रहे कार्यों को मार्च के अंत तक पूर्ण करने के लिए कहा है। सेल्जर व दरा में एनक्लोजर का कार्य पूर्ण हो गया है। शेष दीवार का निर्माण, फायर लाइन निर्माण, टाइगर के लिए पाउण्ड समेत अन्य कुछ कार्य करवाए जाने हैं। इस बारे में मुकुंदरा रिजर्व के डीएफओ टी मोहन राज का कहना है कि जो कार्य शेष रहे हैं उन्हें जल्द पूर्ण करेंगे। बाघ कब आएगा इस बारे में तिथि फिलहाल निर्धारत नहीं है, लेकिन मार्च के अंत तक जो कार्य शेष हैं उन्हें पूर्ण करना है।
यह भी पढ़ें

कोटा का ऐसा पार्क जहां कदम रखते ही बच्चों और बुजुर्गों की कट जाती है जेब…जानिए कैसे

वनकर्मियों को मिली बाइक्स : मुकुन्दरा हिल्स टागइर रिजर्व में पेट्रोलिंग के लिए अतिरिक्त मुख्य वन सचिव डॉ सुबोध अग्रवाल ने पेट्रोलिंग के लिए पांच वनकर्मियों को मोटरसाइकिलें भेंट की। उन्होंने वाहनों की चाबी सौंपकर लगन से कार्य करने को कहा।

Hindi News / Kota / नहीं करना पड़ेगा इंतजार, मुकन्दरा में जल्द सुनाई देगी बाघों की दहाड़

ट्रेंडिंग वीडियो