उत्तराखंड में राजस्थान के यात्रियों की बस पलटी, बदरीनाथ धाम के दर्शन कर लौट रहे थे
दुल्हन के भाई घायल मनीष ने बताया कि घर में शादी समारोह चल रहा था। बुधवार रात बहन बरखा की बिंदोरी का आयोजन था। देर रात बिंदोरी वार्ड नम्बर 1 महावीर कॉलोनी पहुंची। जहां गोपाल माली व उसके बेटे बलराम माली तथा महावीर माली सहित महिलाएं शांति बाई, अंगूरी बाई व अनिता बाई आई। उन्होंने बिंदोरी में शामिल लोगों पर मिर्च पाउडर फेंकना शुरू कर दिया। जिससे वहां भगदड़ मच गई।
इस दौरान तीनों बाप-बेटों ने लाठियों से लोगों पर हमला कर दिया तथा महिलाएं पत्थरबाजी करने लगी। हमले में पिंटू, बंटी, रोहित, दिनेश, कालबेलिया रौनक मेहर, मनीष मेहर व दिनेश एरवाल सहित अन्य के सिर पर चोटें आई।
कमरे में बंद कर जमकर पीटा, बाद में घायल युवक को पटक गए घर के बाहर, गांव में मचा हड़कम
उन्होंने बताया कि विवाद डीजे वाले गिर्राज और गोपाल माली के बीच पहले से चल रहा था, लेकिन बदमाशों ने बिंदोरी को अपना निशाना बना लिया। फरियादियों ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। थानाधिकारी विष्णु सिंह ने बताया कि पीड़ित मनीष ने मामले में गोपाल माली, महावीर माली, बलराम माली सहित 3 महिलाओं के खिलाफ बिंदोरी में मिर्च पाउडर फेंककर मारपीट व पत्थरबाजी के साथ अपशब्द बोलने की शिकायत दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।