रक्षाबंधन का वो दिन बसंती ने बताया कि उनके पति का कई सालों पहले निधन हो चुका। 11 से 5 साल तक के तीन छोटे पुत्र हैं। मझला पुत्र हरीश (9) का सवा साल पहले रक्षाबंधन के दिन घर की छत पर खेल रहा था कि ११ हजार केवी लाइन से छू गई। उसके हाथ-पैर बुरी तरह झुलस गए। लोगों की सलाह पर बेटे को बचाने के लिए वो उसे तत्काल कोटा के तलवंडी स्थित एक निजी अस्पताल लेकर आई। यहां ऑपरेशन कर उसका हाथ काटना पड़ा। ऑपरेशन के लिए पैसे नहीं थे तो तीन लाख में एक बीघा जमीन को बेचा।
एक की सर्जरी हुई, दूसरी बाकी तलवंडी स्थित एक अस्पताल में पिछले सप्ताह बंटे के एक पैर की सर्जरी हुई है। पैरों की अंगुलियों को खोला गया। दूसरा ऑपरेशन तीन माह बाद दिसम्बर तक होगा। हालांकि ये दोनों ऑपरेशन भामाशाह योजना से कवर हो रहे हैं। लेकिन, देखभाल की चिंता अब भी मुह बाए खड़ी है। करंट की चपेट से हरीश के दोनों पैरों की अंगुलियां भी आपस में चिपक गई थी। उस वक्त पैसे खत्म होने से वह पैरों का उपचार नहीं करा सकी। उसके पैरों ने काम करना बंद कर दिया। अब अंगुलियां भी सडऩे लग गई तो चिंता हुई। उपचार जरूरी हो गया। वे बताती हैं कि झालावाड़ रेलवे कर्मचारी रामनिवास मेघवाल और रामगंजमंडी निवासी जोनी शर्मा ने जनसहयोग से 26 हजार रुपए एकत्र किए। उसके बाद वे बेटे को लेकर कोटा इलाज के लिए पहुंची।
मां को भी चाहिए इलाज बसंती खुद भी गले में कैंसर से पीडि़त हैं। वे बताती हैं कि छह माह पहले ही उन्होंने मकान बेचकर गले का ऑपरेशन करवाया है। एक बार ऑपरेशन होने के बाद अब वापस दोबारा गांठ उठ गई है। फिर उपचार की जरूरत है लेकिन पैसे हैं ही नहीं, कहां से इलाज कराए। बस वो तो एक ही रट लगाए है, फिर से दौडऩे लगे मेरा लाल…। डॉ. यश भार्गव ने बताया कि हरीश हाईवोल्ट करंट लगने से झुलसा था। ऑपरेशन कर हाथ काटना पड़ा। पैर झुलस गए थे। अंगुलियां चिपक गई। इससे वह खड़ा नहीं हो सका। एक सप्ताह पहले सर्जरी की। अगले माह दूसरे पैर का ऑपरेशन होगा। उसे पैरों पर खड़ा करने के लिए प्रयास कर रहे हैं।