विधायक राजावत ने फिर दिया विवादित बयान, बोले पेड़ से बांध दो वीसीआर भरने वाले कर्मचारियों को, दोबारा नहीं आएंगे और कांग्रेस नेताओं को भी बताया दलाल
दमकल के साथ लोगों के समूह ने भी आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक टेंट का सारा सामान जलकर राख हो चुका था। जलने वाले सामानों में रजाईयां, कारपेट, कनाते, चद्दर, तकीए, कुर्सियां, दूल्हा-दुल्हन के सोफे सहित डेकोरेशन का सामान शामिल था।
चार माह से नाबालिग बेटी की तलाश में भटक रहा पिता, थाना प्रभारी से लेकर राज्यपाल तक लगा चुका अर्जी फिर भी हाथ खाली
नजारा देखा तो बेहोश हुआ
टेंट मालिक रामबाबू ने करीब दो माह पहले ही यह व्यवसाय शुरू किया था। सात लाख की राशि का सामान उसने खरीदा था। टेंट के सामानों में आग देखकर वह अचेत हो गया। इस पर उसे मोहल्ले के लोगों ने संभाला। उनका कहना था कि जिस जगह टेंट का सामान रखा था वहां विद्युत लाइन ही नहीं है। ऐसे में शार्ट सर्किट की संभावना सिरे से खारिज हो जाती है। उन्होंने अज्ञात व्यक्ति पर आग लगाने का आरोप लगाया है।