scriptस्टूडेंट से फोन पर करता था अश्लील बातें, घर पर मां ने रंगे हाथों पकड़ लिया.. | teacher sentenced jail for molest student | Patrika News
कोटा

स्टूडेंट से फोन पर करता था अश्लील बातें, घर पर मां ने रंगे हाथों पकड़ लिया..

छेड़छाड़ करने के मामले में स्कूल टीचर को चार साल का कठोर कारावास
 

कोटाDec 11, 2019 / 08:55 pm

Rajesh Tripathi

स्टूडेंट से फोन पर करता था अश्लील बातें, घर पर मां ने रंगे हाथों पकड़ लिया..

स्टूडेंट से फोन पर करता था अश्लील बातें, घर पर मां ने रंगे हाथों पकड़ लिया..


कोटा. पोक्सो विशिष्ट न्यायालय क्रम संख्या- १ के विशिष्ट न्यायाधीश अशोक चौधरी ने बालक के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में श्रीनाथपुरम निवासी स्कूल टीचर मनोज शर्मा को चार साल के कठोर करावास व 80 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया।
यहां राजनीतिक खींचतान का अनूठा हल, शपथग्रहण समारोह में
माता-पिता अतिथि,पहली बार देखने को मिला ऐसा नजारा

विशिष्ट लोक अभियोजक प्रेम नारायण नामदेव ने बताया कि 3 मार्च 2018 को पीडि़त के पिता ने कुन्हाड़ी थाने में दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि उसका बेटा बैराज रोड स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ता है। स्कूल पीआरओ मनोज शर्मा उसके साथ अश्लील हरकत करता है। वह बच्चे को फोन कर लम्बे समय तक अश्लील बातें करता है। 27 फरवरी 2018 को मेरे घर पर बच्चे के साथ अश्लील हरकत करने लगा, जिसे मेरी पत्नी ने देख लिया। बच्चा घबरा गया और उसने पूरी बात बताई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय में चालान पेश किया। जिस पर न्यायालय ने आरोपी को दोषी मानते हुए बुधवार को सजा व अर्थदंड से दंडित किया।

Hindi News / Kota / स्टूडेंट से फोन पर करता था अश्लील बातें, घर पर मां ने रंगे हाथों पकड़ लिया..

ट्रेंडिंग वीडियो