scriptOMG: दो दोस्तों को रात के अंधेरे में हाइवे पर मिली ऐसी दर्दनाक मौत कि देखने वालों की कांप उठी रूह | Stray cattle on the Road, people's death From cattle Accident | Patrika News
कोटा

OMG: दो दोस्तों को रात के अंधेरे में हाइवे पर मिली ऐसी दर्दनाक मौत कि देखने वालों की कांप उठी रूह

आवारा मवेशी के चलते दो युवक अकाल मौत का शिकार हो गए। हादसा झालीपुरा के निकट हुआ, जब अचानक एक आवारा मवेशी उनकी बाइक के सामने आ गया और बाइक डिवाइडर से जा टकराई।

कोटाOct 08, 2018 / 11:40 pm

​Zuber Khan

road accident

राखी बांधने बहन कर रही थी इंतजार, भाई घर तो लौटा लेकिन कफन में लिपटा हुआ

कोटा/कैथून. आवारा मवेशियों से सड़कों पर जान जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। उच्च न्यायालय द्वारा इस मामले में नगर निकायों के खिलाफ तल्ख टिप्पणी व कड़े आदेश के बावजूद निकाय इस समस्या के समाधान के बारे में प्रयास तक शुरू नहीं कर रहे। रविवार शाम को फिर आवारा मवेशी के चलते दो युवक अकाल मौत का शिकार हो गए।
Big News: बच्चे को बचाया पर खुद को नहीं बचा सका युवक, पत्थरों से टकराया सिर, दर्दनाक मौत

हादसा झालीपुरा के निकट हुआ, जब अचानक एक आवारा मवेशी उनकी बाइक के सामने आ गया और बाइक डिवाइडर से जा टकराई। ताथेड़ चौकी के हैड कांस्टेबल नरेश यादव ने बताया कि सुल्तानपुर के कचोलिया तोरण निवासी दिलीप मेघवाल (30) व रमेशचंद नायक (45) बाइक से कोटा की ओर जा रहे थे। शाम करीब साढ़े पांच बजे झालीपुरा गांव के निकट मोड़ पर अचानक गाय सामने आ गई। गाय से बचने के प्रयास में उनका संतुलन बिगड़ गया और बाइक डिवाइडर से जा टकराई। इससे दोनों गंभीर घायल हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी तथा 108 एम्बुलेंस से घायलों को उपचार के लिए कोटा पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई।
OMG: रावतभाटा की कॉलोनी में घुसा सियार, लोग जान बचाकर भागे

आए दिन हो रहे हादसे
शहर की सड़कों से लेकर हाई-वे तक आवारा मवेशी लोगों की जान के दुश्मन बने हुए है। ये आवारा मवेशी आए दिन लोगों को अस्पताल पहुंचा रहे हैं। शहर समेत आसपास के क्षेत्रों में ही इस वर्ष अब तक करीब आधा दर्जन लोग आवारा मवेशियों का शिकार हो जान गंवा चुके हैं।

Hindi News / Kota / OMG: दो दोस्तों को रात के अंधेरे में हाइवे पर मिली ऐसी दर्दनाक मौत कि देखने वालों की कांप उठी रूह

ट्रेंडिंग वीडियो