scriptDiwali 2024 : ट्रेनों में ज्वलनशील सामग्री और पटाखे ले गए तो खैर नहीं | Special checking campaign of Kota Railway Division on railway platform on Diwali | Patrika News
कोटा

Diwali 2024 : ट्रेनों में ज्वलनशील सामग्री और पटाखे ले गए तो खैर नहीं

दीपावली और छठ की तैयारियों के चलते ट्रेनों और रेलवे प्लेटफॉर्म पर सुरक्षा के लिए कोटा रेल मंडल का विशेष चैकिंग अभियान चला रहा है। इसमें ट्रेनों में आतिशबाजी और ज्वलनशील सामान ले जाने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है।

कोटाOct 28, 2024 / 06:02 pm

Kamlesh Sharma

कोटा। दीपावली और छठ की तैयारियों के चलते ट्रेनों और रेलवे प्लेटफॉर्म पर सुरक्षा के लिए कोटा रेल मंडल का विशेष चैकिंग अभियान चला रहा है। इसमें ट्रेनों में आतिशबाजी और ज्वलनशील सामान ले जाने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है।
कोटा रेल मंडल के पीआरओ ने बताया कि आगामी त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में सुरक्षा के लिए विशेष अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए रेलवे एक्ट की धारा 164 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

आरपीएफ ने ये किए सुरक्षा के उपाय

गश्त का विस्तार : स्टेशनों और ट्रेनों में सुरक्षा गश्त को बढ़ाया गया है।

जांच प्रक्रियाएं : ज्वलनशील सामग्री की जांच के लिए मेटल डिटेक्टर्स और डॉग स्क्वॉड का उपयोग किया जा रहा है।
सुरक्षा जागरूकता : यात्रियों को सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जा रही है।

संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी : स्टेशन और ट्रेन दोनों में संदिग्ध गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है।
सीसीटीवी निगरानी : सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी कैमरों की चौकसी की जा रही है।

रखें सावधानी

अपने साथ ज्वलनशील पदार्थ या पटाखे न लाएं।

अपने सामान की सतत निगरानी रखें और इसे सुरक्षित रखें।
अनजान आदमी से खाने-पीने की वस्तुएं न लें।
किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत आरपीएफ, जीआरपी या रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर दें।

Hindi News / Kota / Diwali 2024 : ट्रेनों में ज्वलनशील सामग्री और पटाखे ले गए तो खैर नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो