LED गार्डन फ्री, म्यूजियम का टिकट आधे से कम
रिवर फ्रंट पर एलईडी गार्डन के लिए अलग से टिकट लिया जाता था, लेकिन अब हर श्रेणी के पर्यटक एलईडी गार्डन को निशुल्क देख सकेंगे। साथ ही म्यूजियम का टिकट भी 50 रुपए से घटाकर 20 रुपए कर दिया है।
पिछले साल के मुकाबले अक्टूबर का पारा ज्यादा, जानें दिवाली के लिए क्या आया ALERT
दो से ढाई हजार में पर्सनल कार्ट
इसके अलावा चंबल रिवर फ्रंट पर दो घंटे के लिए पांच सीट ई-कार्ट दो हजार रुपए में और आठ सीटर ई-काई दो घंटे के लिए ढाई हजार रुपए में उपलब्ध करवाई जाएगी। इससे पर्यटक चंबल रिवर फ्रंट के दोनों सिरों पर घूमने का आनंद ले सकेंगे।