scriptअब ग्रामीणों की पीर हरेंगे सामाजिक सुरक्षा अधिकारी | Social Security Officer appointed at Block level | Patrika News
कोटा

अब ग्रामीणों की पीर हरेंगे सामाजिक सुरक्षा अधिकारी

सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ उठाने के लिए ग्रामीणों को अब जिला मुख्यालय पर चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे

कोटाNov 21, 2017 / 07:58 pm

shailendra tiwari

सामाजिक सुरक्षा अधिकारी
कोटा .

सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी एवं लाभ उठाने के लिए ग्रामीणों को अब जिला मुख्यालय पर चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे, न ही उन्हें आने जाने पर होने वाला खर्च देना पड़ेगा। सामाजिक सुरक्षा अधिकारी ग्रामीणों की पीर हरेंगे और योजनाओं के लाभ से सम्बन्धित सभी कार्य ब्लॉक स्तर पर ही हो जाएंगे। सरकार ने प्रदेश भर में करीब 168 सामाजिक सुरक्षा अधिकारियों को लगाया है। हाड़ौती को दस अधिकारी मिले हैं।
यह भी पढ़ें

जश्न ए ईदमिलादुन्नबी : चांद ने दि‍या हजरत पैगम्बर के जन्मदि‍न का पैगाम, मुस्लि‍म समाज में दौडी हर्ष की लहर

जिले को मिले तीन

कोटा जिले के 5 ब्लॉक में से फिलहाल लाडपुरा पंचायत समिति, सांगोद और सुल्तानपुर में सामाजिक सुरक्षा अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। इनमें लाडपुरा पंचायत समिति में अर्पित जैन, सांगोद ब्लॉक में डॉ अनामिका नागर और सुल्तानपुर में श्वेता शर्मा ने कार्यभार संभाल लिया है। कोटा के अलावा बूंदी व झालावाड़ में 2-2 तथा बारां में तीन सामाजिक सुरक्षा अधिकारी लगाए गए हैं।
यह भी पढ़ें

महिलाएं झेल रही किट की किट-किट



2013 में दी थी परीक्षा

सभी सामाजिक सुरक्षा अधिकारी 2013 में लोक सेवा आयोग द्वारा ली गई आरएएस परीक्षा में चयनित हैं। कोर्ट में स्टे के चलते इनकी नियुक्ति अटकी हुई थी। दोबारा में परीक्षा व साक्षात्कार के बाद इनका चयन हुआ और 4 सितम्बर को इनकी नियुक्ति को हरी झंडी मिली है।

यह भी पढ़ें

इधर कोचिंग छात्रा ने फंदा लगाया तो उधर अभियंता के दबाव में आकर JEn ने की खुदखुशी

इसलिए था जरूरी

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के जिला स्तरीय कार्यालयों में कार्यभार की अधिकता होने और समय पर कार्य पूर्ण नहीं होने से काफी समस्याएं आती हंै। लोगों को हर कार्य के लिए जिला मुख्यालय पर चक्कर लगाना पड़ता है। ब्लॉक स्तर पर ये अधिकारी सामाजिक योजनाओं का क्रियान्वयन करेंगे।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग उपनिदेशक राकेश वर्मा का कहना है कि आमजन की सुविधा के लिए सरकार ने सामाजिक सुरक्षा अधिकारियों को नियुक्त किया है। प्रदेशभर में 168 अधिकारी लगाए हैं। ये सामाजिक नयाय एवं अधिकारिता विभाग की योजनाओं से पात्रों को लाभान्वित करेंगे।

Hindi News / Kota / अब ग्रामीणों की पीर हरेंगे सामाजिक सुरक्षा अधिकारी

ट्रेंडिंग वीडियो