कुछ शर्माए तो कुछ बिंदास होकर बोले, किसी कि सुंदर-सुशील, तो किसी कि समझदार-सुलझे साथी की है चाहत
संस्कारों को जीवन्त रखना जरूरी
मुख्य अतिथि सांसद ओम बिरला ने कहा कि अग्रवाल समाज सेवा और समर्पण का श्रेष्ठ उदाहरण है। देश की आर्थिक प्रगति में अग्रवाल समाज का महत्वपूर्ण योगदान है। पूर्व मंत्री शांति कुमार धारीवाल ने कहा कि विवाह सम्बन्धों में संस्कारों को जीवन्त रखना बहुत जरूरी है। जिलाध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल ने मेडिकल कॉलेज का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर करने की मांग की। लोकतंत्र सैनानी घोषित किए गए बालचंद गर्ग तथा रामकरण गोयल का सम्मान किया गया। युवा अध्यक्ष संजय गोयल ने बताया कि तत्काल होने वाले 205 पंजीयनों का ब्यौरा शामिल नहीं हो सका। सम्मेलन में एकता धारीवाल, महेश जिन्दल, टीसी गुप्ता, कन्हैयालाल मित्तल समेत कईं लोग मौजूद रहे। धाकड़ समाज: 170 प्रतिभागियों ने बताई पसंद धाकड़ बंधु पत्रिका की ओर से अखिल भारतीय धाकड़ महासभा के सहायोग से धरनीधर गार्डन में समाज का दो दिवसीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन रविवार को सम्पन्न हुआ। समापन से पहले करीब 169 युवक-युवतियों ने श्रेष्ठ जीवन साथी की चाह में परिचय दिया। इनमें डॉक्टर, इंजीनियर, प्रशासनिक अधिकारी, कृषक सभी थे। देश-प्रदेश से समाज के लोग आए। कार्यक्रम में सांसद ओम बिरला, विधायक संदीप शर्मा,हीरालाल नागर, किराड़ क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह चौहान, न्यास अध्यक्ष आर.के. मेहता, प्रदेश महिला अध्यक्ष अनुसूइया नागर समेत अन्य ने शिरकत की।