scriptSnake News: एक सप्ताह में दूसरी बार स्कूल में घुस आया कोबरा, मचा हड़कंप | Snake News: Cobra entered the school for the second time in a week | Patrika News
कोटा

Snake News: एक सप्ताह में दूसरी बार स्कूल में घुस आया कोबरा, मचा हड़कंप

लकड़ी की इस खिड़की मे छेद है और पीछे खेत वाले हिस्से मे बल्लिया रखी हुई हैं, जिस पर चढ़कर कोबरा सांप स्कूल की खिड़की के सहारे अंदर आता है।

कोटाJul 28, 2024 / 06:07 pm

Santosh Trivedi

snake news
रामगंजमंडी। राजकीय हीराभाई उच्च माद्यमिक विधालय से जुड़े सब्जीमंडी के निकट संचालित होने वाले छात्राओं के मिडिल स्कूल में शनिवार को दूसरी बार कोबरा सांप घुस आया। गत शनिवार को आया यह कोबरा कुछ घंटे बाद वापस चला गया, लेकिन इस बार उसे जाता हुआ नहीं देखने से विधालय प्रशासन की मुसीबत बढ़ी हुई है।
रामगंजमंडी मे सब्जी मंडी व भारतीय डाकघर की दीवारों के बीच वाले हिस्से में बालिकाओं का यह विद्यालय संचालित होता है जिसमें करीब दो सो छात्राएं कक्षा 8वीं तक पढ़ने पहुंचती हैं। विद्यालय की कार्यवाहक सरिता शर्मा है। जानकारी अनुसार स्कूल का पीछे का हिस्सा एक खेत से जुड़ा हुआ है जिसमें हवा रौशनी के लिए खिड़की लगी हुई है।
लकड़ी की इस खिड़की मे छेद है और पीछे खेत वाले हिस्से मे बल्लिया रखी हुई हैं, जिस पर चढ़कर कोबरा सांप स्कूल की खिड़की के सहारे अंदर आता है। गत शनिवार को यह सांप आया कुछ समय बाद वापस खिड़की से होकर बाहर निकल गया।
यह भी पढ़ें

मेहंदीपुर बालाजी में ठहरे यूपी के विकास को 8वीं बार सांप ने डसा, पिता के सपने में आया सांप बोला-मर गया तेरा बेटा

इस बार शनिवार को यह सांप अंदर देखा गया पर उसे वापस जाते हुए किसी ने नहीं देखा। नोडल प्रभारी प्रभुलाल कारपेंटर ने बताया की गत शनिवार सांप को रेस्कू करने की बात हुई थी। 2500 रुपये इस कार्य के लिए मांगे थे बाद मे पांच हजार मांगे। उन्होंने बताया की सोमवार को विद्यालय चलने पर जिस कमरे मे कोबरा सांप घुसा था उसमे छात्राओं को नही बिठाया जाएगा।

Hindi News / Kota / Snake News: एक सप्ताह में दूसरी बार स्कूल में घुस आया कोबरा, मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो