भारतवंशी ने अमरीकी मेडिकल शिक्षा को दान किए 1320 करोड़
सीईएससी ने करीब 4000 से ज्यादा मीटर विज्ञान नगर व तलवंडी क्षेत्र में लगाए थे। इसके बाद लोगों ने शिकायत की थी कि उनका मीटर पहले की अपेक्षा तेज चल रहा है। ऐसे में कंपनी ने जांच के लिए नॉर्मल मीटर भी लगाया था। इन मीटरों की जांच में सामने आया है कि स्मार्ट मीटर नॉर्मल से ज्यादा रीडिंग निकाल रहा है। सीईएससी के सीईओ एएन सिंह का कहना है कि वे मीटर के बारे दोनों को चेक करवाएंगे।राजस्थान के बड़े स्टेशनों पर होगी गुमशुदा बच्चों की तलाश
महिलाओं ने भी पहुंची विरोध करने सीईएससी के विज्ञान नगर कार्यालय पर मंगलवार दोपहर बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची और स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध किया है। बाद में ये महिलाएं कार्यालय के सामने चल रहे धरने पर भी बैठी।कोटा में हुई स्टाम्प पेपर की भारी किल्लत, 50 की जगह खर्च करने पड़ रहे 500 रुपए
राजस्थान सीईएससी बिजनेस हैड एस पॉल मजूमदार का कहना है कि नॉमर्ल से स्मार्ट से ज्यादा रीडिंग की शिकायत पर हम दोनों मीटरों की लैब में जांच करवाएंगे। इस जांच के बाद ही कुछ कह पाएंगे। आशंका है कि नॉर्मल व स्मार्ट मीटर लगाने के बाद इनमें गड़बड़ी की गई है।