देखिए वीडियो- गरीबों को कैसे लूट रहे हैं पुलिस वाले
पूरा मोहल्ला पीडि़त
राजपूत मोहल्ला निवासी संतोष कंवर ने बताया कि वह स्वयं, पुत्र महेंद्र व पति भी डेंगू पीडि़त है। प्रिया नायक, सलोनी पंवार, गोविंद बंजारा, नारायण बंजारा, रूपचन्द बंजारा, विशाल बंजारा, भूपेंद्र बंजारा, विशाल, मोहन, प्रेमचंद डेंगू पॉजीटिव पाए गए हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में कोटा के अस्पतालों में लोग भर्ती हैं।
राजस्थान की नंबर वन पुलिस का लूट प्लान जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
गंदगी से अटा गांव
राजपूत मोहल्ले में फैल रहे डेंगू व मलरिया की तह तक गए तो हालात बहुत खराब मिले। बस्ती के अंदर चारों तरफ नालियों का पानी फैला है। जगह जगह गंदगी का अम्बार है। लोगों ने बताया कि यहां काफी समय से सफाई नहीं हुई। दुर्गंध के मारे बुरा हाल था। लोगों का आरोप है कि सफाईकर्मी खानापूर्ति कर चले जाते हैं। पूरा गांव गन्दगी व कचरे से अटा पड़ा है। फोगिंग भी नहीं हुई है।
सीएमएचओ डॉ. आर.के. लवारिया का कहना है कि जगपुरा में मौसमी बीमारियों की सूचना पर चिकित्सा टीम भेजी थी। टीम ने यदि सर्वे नहीं किया तो दोबारा भेजकर मरीजों को दिखवाएंगे। फोगिंग भी कराएंगे।
यात्रीगण कृपया
ध्यान देंः दिल्ली, पटना और झालावाड़ के लिए दीपावली पर चलेंगी 3 स्पेशल ट्रेनलैब में प्रिंटर खराब, कम्प्यूटर पर मोबाइल से खींचे जांचों के फोटो
कोटा. संभाग की सबसे बड़ी सेन्ट्रल लैब में शुक्रवार को प्रिंटर खराब होने से जांचों का कार्य प्रभावित हुआ। मरीजों व तीमारदारों को तुरंत जांच लेने के चलते मोबाइल से फोटो खींचकर ले जाना पड़ा।
डेंगू के 37, स्वाइन फ्लू के 7 नए केस
शहर में डेंगू का कहर जारी है। लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को डेंगू के 37 नए मामले सामने आए। इनमें कोटा के 34, बारां के 2 व बूंदी का 1 है। स्वाइन फ्लू के भी 7 नए रोगी सामने आए हैं। इनमें कोटा के 3, झालावाड़ 3 व बूंदी का 1 रोगी शामिल हैं।