scriptअब अापका मोबाइल हो जाएगा और खास, पुलिसकर्मी और कर्मचारी को मिलने जा रही ये सुविधा | Saman will also be given on e-mail and whatsapp | Patrika News
कोटा

अब अापका मोबाइल हो जाएगा और खास, पुलिसकर्मी और कर्मचारी को मिलने जा रही ये सुविधा

अब ई-मेल व व्हॉट्सएप पर भी तामील होंगे समन, सरकारी कर्मचारी और पुलिसकर्मी गवाह होने पर लिखने होंगे ईमेल, मोबाइल नंबर।

कोटाDec 19, 2017 / 12:38 pm

ritu shrivastav

E-mail, Whatsapp, Saman, Government employees, Policemen, Witness, Mobile number, Home department, Circular research, Police court, Lawsuit, Kota, Kota Patrika, Kota Patrika News, Rajasthan PatrikaE-mail, Whatsapp, Saman, Government employees, Policemen, Witness, Mobile number, Home department, Circular research, Police court, Lawsuit, Kota, Kota Patrika, Kota Patrika News, Rajasthan Patrika

मोबाइल

कोटा . अदालतों में लम्बित मुकदमों में गवाह सरकारी कर्मचारी व पुलिस कर्मियों के होने की दशा में अब उनके समन ई-मेल, सोशल मीडिया और मोबाइल फोन पर भी तामील हो सकेंगे। इसके लिए अनुसंधान अधिकारियों को उन गवाहों के ई-मेल व मोबाइल नम्बर लिखने होंगे। इस संबंध में गृह विभाग ने परिपत्र जारी किया है। गृह विभाग के शासन सचिव देवेन्द्र दीक्षित की ओर से जारी परिपत्र में कहा गया कि आपराधिक मुकदमों में अनुसंधान के बाद पुलिस अदालतों में आरोप पत्र पेश करती है। इसमें साक्षियों की सूची में अधिकतर सरकारी कर्मचारी, अधिकारी और पुलिसकर्मी होते हैं। उन्हें अदालतों की ओर से समन जारी किए जाते हैं, लेकिन अभी तक समन पुलिसकर्मी संबंधित थानों के जरिए तामील करवाते हैं। इनमें अधिकारियों व पुलिसकर्मियों के मौके पर नहीं मिलने से समन समय पर तामील नहीं हो पाते।
यह भी पढ़ें

मां से खाना बनाने का बोल कर गया था मंयक, घर वापस उसका शव आया

अब अनावश्यक देरी नहीं होगी

इससे उनके अदालतों में गवाही के लिए भी समय पर उपस्थित नहीं होने से मुकदमों की सुनवाई में अनावश्यक देरी होती है। ऐसे में अब अनुसंधान अधिकारी को मुकदमों में अनुसंधान के दौरान गवाह के सरकारी कर्मचारी और पुलिसकर्मी होने की दशा में उनके मोबाइल नम्बर, ई-मेल एडे्रस और व्हॉट्सएप नम्बर गवाहों की सूची में आवश्यक रूप से लिखने होंगे।
यह भी पढ़ें

हाड़ौती की राजनीति का नया चेहरा बन कर उभरे ये युवा, कोटा को मिला क्वालिफाई छात्रसंघ अध्यक्ष

कोर्ट मुंशी देंगे सूचना

परिपत्र में कहा गया कि अदालत द्वारा गवाह के साक्ष्य के लिए समन जारी किया जाता है तो दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 62 में समन तामील की प्रक्रिया के अतिरिक्त संबंधित थाने का कोर्ट मुंशी अदालतों से समन प्राप्त करेंगे। ऐसे समन को संबंधित थाने में स्केन कर ई-मेल एडे्रस, वाट्सएप नम्बर व मोबाइल नम्बर पर भेजेंगे। उन्हें मोबाइल पर सूचित करेंगे। साथ ही, कार्यवाही को समन पर अंकित कर समन को अदालत में लौटाएंगे।
यह भी पढ़ें

एक साथ 6 मोर की मौत से वन विभाग में मचा हड़कंप, अनन-फानन में करवाया पोस्टमार्टम

आईओ को दें आदेश

परिपत्र की प्रति हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल और रजिस्ट्रार ई कोर्ट को भेजकर संबंधित न्यायालयों को समन की प्रति कोर्ट मुंशी को उपलब्ध कराने को कहा गया है। साथ ही, परिपत्र की प्रति पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिदेशक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो व अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (अपराध) को जारी कर इस कार्यवाही के लिए अनुसंधान अधिकारियों को आदेशित करने को कहा गया है।
यह भी पढ़ें

कोटा के पानी है रेडिएशन का खतरा, असर जानने के लिए जांच को राजी हुई सरकार

यह होगा लाभ

जानकारों के अनुसार नई प्रक्रिया से एक तो पुलिस कर्मियों को अनावश्यक रूप से समन तामील कराने के लिए चक्कर नहीं काटने पड़ेंंगे। वहीं समन समय पर तामील हो सकेंगे। गवाहों के समय पर अदालत में उपस्थित होने पर मुकदमों की सुनवाई में भी देरी नहीं होगी।

Hindi News / Kota / अब अापका मोबाइल हो जाएगा और खास, पुलिसकर्मी और कर्मचारी को मिलने जा रही ये सुविधा

ट्रेंडिंग वीडियो