कोटा ने बनाया एक्शन प्लान 4 में से 3 गाडि़यां जुगाड़ पर शहर में चार गाडिय़ां 108 एम्बुलेंस की चल रही है। इनमें से उद्योग नगर, भीमगंजमंडी व कुन्हाड़ी की एम्बुलेंस को कटने के लिए भेजा था, लेकिन इन्हें वापस मंगा लिया और जुगाड़ कर मरीज के साथ राहगीर की जान जोखिम में डाल चलाया जा रहा है। ये तीनों गाडि़यां 6 माह तक कंडम होने के बाद खड़ी रही थीं। महावीर नगर की गाड़ी कंडम नहीं हुई, लेकिन वह भी अवधिपार है।
जिले में 17 गाडि़यां, 14 अवधिपार राजस्थान एम्बुलेंस कर्मचारी यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता जोगेन्द्र शर्मा ने बताया कि कोटा जिले में 108 एम्बुलेंस की 17 गाडिय़ां हैं जिसमें से 14 अवधिपार हो चुकी हैं। इन सभी को 2008 में लिया गया था, जिन्हें नियमानुसार पांच साल या ढाई लाख किलोमीटर चलाना था, लेकिन ये सभी गाडि़यां 5 साल से भी अधिक समय से चल रही हैं। इसके साथ ही इनमें लगे जीवन रक्षक एक्युपमेंट भी खराब हो चुके हैं। जिले में 14 गाडि़यां 104 की चल रही हैं। वहीं 3 बैस एम्बुलेंस संचालित है।
चालकों ने की नियमित करने की मांग जोगेन्द्र शर्मा बताया कि बुधवार को जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। सभी कर्मचारियों को नियमित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को ठेका प्रथा से मुक्त किया जाना चाहिए। साथ ही जब तक उन्हें स्थाई नहीं किया जाता तब तक उन्हें श्रम कानूनों की पालना सख्ती से करवाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि एम्बुलेंस चालकों को बहुत ही कम वेतन मिल रहा है, जिससे घर खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है। इस अवसर पर अनिल, विक्रम, इमरान, जुबेर, दीपक सहित कई लोग उपस्थित थे।
वर्तमान स्थिति पर जिम्मेदारों की बात जिले में कुल 108 की 17 गाडिय़ां है, 14 गाडिय़ाें की अवधिपार हो चुकी, कोटा शहर में 4 गाडिय़ां है, 3 जुगाड़ पर चल रही हैं, जिले में 104 की 14 गाडिय़ां हैं, 3 बैस एम्बुलेंस संचालित।
उच्चाधिकारियों को लिखेंगे-मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके लवानिया ने कहा कि 108 एम्बुलेंस का वेरीफिकेशन कराया जाएगा। उसके बाद खराब एम्बुलेंस को हटाने के लिए उच्च अधिकारियों को लिखेंगे। कोटा संभाग जीवीके कम्पनी के डिविजनल मैनेजर संदीप कुमार ने बताया कि 108 एम्बुलेंस की स्थिति खराब है, लेकिन नई एम्बुलेंस नहीं आ रही। इसलिए पुरानी ही चलाई जा रही हैं।