कुलपति प्रो.एसके सिंह ने बताया कि विवि के 13वें दीक्षांत समारोह में कुल 18257 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की जाएगी। जिनमें 14,116 छात्र व 4141 छात्राएं है। जबकि 2 कुलाधिपति पदक, 2 कुलपति स्वर्ण पदक व विभिन्न ब्रांचों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले कुल 44 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक दिए जाएंगे।
प्रो.सिंह ने बताया कि वर्ष 2022 का कुलाधिपति स्वर्ण पदक पोद्दार मैनेजमेंट एंड टेक्निकल कैंपस जयपुर की एमबीए पाठ्यक्रम की छात्रा नयाशी जैन को, वर्ष 2023 का कुलाधिपति स्वर्ण पदक एसएस जैन सुबोध पीजी कॉलेज जयपुर की एमसीए पाठ्यक्रम की छात्रा नेहा सुराणा को दिया जाएगा।
इस प्रकार वर्ष 2022 का कुलपति स्वर्ण पदक आर्या इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी जयपुर की बीटेक पाठ्यक्रम की छात्रा दिव्यांशी यादव को व वर्ष 2023 का कुलपति स्वर्ण पदक आर्या इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी जयपुर की बीटेक पाठ्यक्रम की छात्रा गजल लता को दिया जाएगा।
इनको मिलेंगे स्वर्ण पदक व डिग्री
साल 2022 के विभिन्न पाठ्यक्रमों में पासआउट एमटेक के 8, एमआर्क के 1, एमबीए के 1, एमसीए के 1, बीटेक के 12, बीआर्क के 1 सहित कुल 24 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक दिए जाएंगे। इनमें 13 छात्र 11 छात्र है।
साल 2023 के विभिन्न पाठ्यक्रमों में पासआउट एमटेक के 7, एमबीए के 1, एमसीए के 1, बीटेक के 10, बीआर्क के 1 सहित कुल 20 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक दिए जाएंगे। इनमें 9 छात्र 11 छात्र है।
साल 2022-2023 के अभियांत्रिकी संकाय के 35, प्रबंधन संकाय में 8, कंप्यूटर एप्लीकेशन के 4 सहित कुल 47 विद्यार्थियों को पीएचडी की डिग्रीयां दी जाएगी। इनमें 34 छात्र और 13 छात्र हैं।