scriptराजस्थान में शिक्षकों के GPF और NPS पर बाबुओं ने डाला डांका, डकार गए 2.29 करोड़ की रकम | Rs 229 crore scam in Kota Teachers PPF and NPS | Patrika News
कोटा

राजस्थान में शिक्षकों के GPF और NPS पर बाबुओं ने डाला डांका, डकार गए 2.29 करोड़ की रकम

कोटा के खैर खैराबाद बीईईओ कार्यालय में गबन का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। क्लर्कों ने शिक्षकों के जीपीएफ में 2.29 करोड़ का घोटाला कर दिया।

कोटाNov 29, 2017 / 08:26 am

​Vineet singh

Teachers GPF Scam Kota, Rs 2.29 crore scam in Kota Teachers PPF and NPS, GPF Scam Kota, Scam in Rajasthan, Kota Patrika, Rajasthan Patrika, Crime News Kota

Rs 2.29 crore scam in Kota Teachers PPF and NPS

कोटा जिले के खैराबाद बीईईओ कार्यालय में शिक्षकों के जीपीएफ व एनपीएस राशि की कटौती में हुई अनियमितताओं की जांच पूरी हो चुकी है। शिक्षा उपनिदेशक कोटा प्रारंभिक की टीम ने जांच में 2 करोड़ 29 लाख का घपला सामने आया है। खैराबाद बीईईओ कार्यालय के अधीन शिक्षकों की जीपीएफ व एनपीएस की काटी गई राशि लिपिक व कार्यवाहक बीईईओ ने अपने व अपने साथियों के खातों में जमा कराकर खुदबुर्द कर दी।
यह भी पढ़ें

रेप के बाद नाबालिग की हत्या, दो दिन में रेप की दूसरी वारदात से दहला डग कस्बा


सेलरी से कटते रहे पैसे, खातों में नहीं हुए जमा

कोटा के शिक्षकों ने जब अपने GPF और NPS में कटौती होने के बावजूद खातों की जांच की तो पैसा गायब था। घोटाल की आशंका के बाद जब शिक्षकों के विरोध के स्वर उठे तो शिक्षा उपनिदेशक ने जांच अधिकारी गंगाधर मीणा के नेतृत्व में लेखाधिकारियों टीम गठित कर 2013 से लेकर 2016 तक रिकॉर्ड को खंगाला। जिसके बाद इस घोटाले का खुलासा हुआ। इस मामले में जिम्मेदार लिपिक गिरिराज वर्मा व कार्यवाहक बीईईओ रामेश्वर मेघ को सस्पेंड कर दिया और घोटाले की रामगंजमंडी थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी। घोटाले की जांच पूरी करने के बाद टीम को पता चला कि शिक्षकों के जीपीएफ व एनपीएस में इन दोनों क्लर्कों ने 2 करोड़ 29 लाख रुपए पार कर दिए।
यह भी पढ़ें

Crime Alert: खतरनाक हो सकता है स्मार्ट सिटी की इन राहों पर रात को गुजरना


एक की जांच पूरी, दूसरी जारी

शिक्षक संघों ने इस मामले में वर्ष 2005 से ही जांच करने के लिए शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक को लिखा था। शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक ने जयपुरबीकानेर निदेशालय को विशेष जांच के लिए लिखा। पिछले दिनों जयपुर महालेखा नियंत्रक की टीम ने ऑडिट की। पिछले एक माह से खैराबाद कार्यालय में बीकानेर की विशेष जांच टीम डेरा डाले हुए है, जो 2005 से जीपीएफ व एनपीएस राशि में घपले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें

अन्नदाता के आंसूः आपके आटे, तेल, सब्जी का इंतजाम करने सर्द रातों में 11 लाख घंटे ठिठुरेंगे हाड़ौती के 29 हजार किसान


अभी खुलेंगी और परतें

कोटा के प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक दुर्गा सुखवाल ने बताया कि शिक्षकों के जीपीएफ और एनपीएस में हुए गबन की अभी और परतें खुलेंगी। फिलहाल बीईईओ कार्यालय के अधीन शिक्षकों के जीपीएफ व एनपीएस राशि मामले में 2 करोड़ 29 लाख का गबन उजागर हुआ है। जयपुर व बीकानेर को भी विशेष जांच के लिए लिखा था। जयपुर टीम ने अपनी जांच पूरी कर ली है। बीकानेर की जांच दस्तावेजों को खंगालने में जुटी है।

Hindi News / Kota / राजस्थान में शिक्षकों के GPF और NPS पर बाबुओं ने डाला डांका, डकार गए 2.29 करोड़ की रकम

ट्रेंडिंग वीडियो