1. पैलेस ऑन व्हील्स
भारत की पहली लग्जरी ट्रेन “पैलेस ऑन व्हील्स” 26 जनवरी 1982 में शुरू हुई थी। यह ट्रेन एक बार में 85 यात्रियों को चलते-फिरते महल का अनुभव करवा सकती है। इसमें सुइट्स, रॉयल डाइनिंग एरिया, बार, स्पा, जिम और पार्लर समेत कई सुविधाएं हैं।
पैलेस ऑन व्हील्स टिकट प्राइस
टिकट की कीमतों की बात करें तो वर्तमान में भारतीय और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए अलग-अलग प्राइस तय की गई है। इसमें सुइट्स, सुपर डीलक्स, सिंगल और डबल के अनुसार बुकिंग होती है। भारतीयों के लिए दिसंबर महीने में एक रात का किराया ₹91,549 से शुरू होकर ₹3,23,000 तक है। वहीं, विदेशियों के लिए ₹93,675 से शुरू होकर ₹3,31,000 तक है।
पैलेस ऑन व्हील्स रूट मैप
इस ट्रेन का 7 दिवसीय शाही यात्रा रूट दिल्ली से शुरू होकर जयपुर, रणथंभौर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, भरतपुर और आगरा होते हुए वापस दिल्ली तक है।
इस तारीख से शुरू होंगे राजस्थान के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश, इतने दिन रहेंगे बंद
2. महाराजा एक्सप्रेस
महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन, अपने नाम की तरह यात्रियों को भी महाराजा वाला अनुभव देती है। इसकी शाही यात्रा देशी और विदेशी यात्रियों को खूब आनंदित करती है। इस ट्रेन को 2012 से 2017 तक लगातार विश्व की अग्रणी लग्जरी ट्रेन का अवॉर्ड मिल चुका है।महाराजा एक्सप्रेस टिकट प्राइस
इस ट्रेन की टिकट की कीमतों की बात करें तो देशी और विदेशी यात्रियों के लिए अलग-अलग दरें हैं। इसमें 4 दिन-3 रात और 7 दिन-6 रात के पैकेज शामिल हैं। जैसे – इंडियन स्प्लेंडर, हेरिटेज ऑफ इंडिया, इंडियन पैनोरमा और ट्रेजर्स ऑफ इंडिया। 1 यात्री के लिए इसकी शुरुआती कीमत ₹3.5 लाख से ऊपर है।
महाराजा एक्सप्रेस रूट मैप
यह ट्रेन राजस्थान और उत्तर प्रदेश के शहरों के अलावा दक्षिण भारत के प्रसिद्ध स्थलों की यात्रा कराती है।
3. राजस्थान रॉयल ऑन व्हील्स
राजस्थान में चलने वाली राजस्थान रॉयल ऑन व्हील्स ट्रेन, राजस्थानी शाहीपन का अनुभव कराती है। हालांकि, इसमें सफर करने वालों को इसके लिए मोटी रकम अदा करनी पड़ती है। इस ट्रेन में कुल 14 यात्री कोच हैं, जिनमें 13 कोच में 3 डीलक्स कमरे और 1 कोच में 2 वीवीआईपी कमरे हैं।राजस्थान रॉयल ऑन व्हील्स टिकट प्राइस
इस ट्रेन की टिकट की कीमत की बात करें तो सुपर डीलक्स सैलून (सूट) की कीमत ₹70,000 से शुरू होती है, जो लाखों तक जाती है।
राजस्थान रॉयल ऑन व्हील्स रूट मैप
यह ट्रेन नई दिल्ली से चलकर जोधपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, सवाई माधोपुर, जयपुर, खजुराहो, वाराणसी, आगरा होते हुए वापस नई दिल्ली लौटती है।