scriptये हैं भारत की 3 सबसे महंगी ट्रेनें, जिनका किराया जानकर उड़ जाएंगे होश, राजस्थान से होकर गुजरता है रूट | Indian Railways Most Expensive Train Journey In 3 Train Maharaja Express, Palace On Wheels Map, Rajasthan Royal Train Ticket Price | Patrika News
कोटा

ये हैं भारत की 3 सबसे महंगी ट्रेनें, जिनका किराया जानकर उड़ जाएंगे होश, राजस्थान से होकर गुजरता है रूट

World’s Leading Luxury Indian Train Tours: ये भारत की 3 सबसे महंगी ट्रेनें है जो राजस्थान के रूट पर चलती है। इनके एक रात का किराया लाखों रुपए में है…

कोटाDec 17, 2024 / 02:55 pm

Akshita Deora

Most Expensive Indian Trains: अगर आप शाही अंदाज में सफर करना चाहते हैं और बजट की चिंता नहीं है, तो भारत की कुछ लग्ज़री ट्रेनें परफेक्ट ऑप्शन हैं। ये ट्रेनें न सिर्फ सफर के लिए हैं, बल्कि एक शाही अनुभव भी देती हैं।

1. पैलेस ऑन व्हील्स

rajasthan royal train

भारत की पहली लग्जरी ट्रेन “पैलेस ऑन व्हील्स” 26 जनवरी 1982 में शुरू हुई थी। यह ट्रेन एक बार में 85 यात्रियों को चलते-फिरते महल का अनुभव करवा सकती है। इसमें सुइट्स, रॉयल डाइनिंग एरिया, बार, स्पा, जिम और पार्लर समेत कई सुविधाएं हैं।

    पैलेस ऑन व्हील्स टिकट प्राइस

    palace on wheels ticket price

    टिकट की कीमतों की बात करें तो वर्तमान में भारतीय और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए अलग-अलग प्राइस तय की गई है। इसमें सुइट्स, सुपर डीलक्स, सिंगल और डबल के अनुसार बुकिंग होती है। भारतीयों के लिए दिसंबर महीने में एक रात का किराया ₹91,549 से शुरू होकर ₹3,23,000 तक है। वहीं, विदेशियों के लिए ₹93,675 से शुरू होकर ₹3,31,000 तक है।

    पैलेस ऑन व्हील्स रूट मैप

    palace on wheels route map

    इस ट्रेन का 7 दिवसीय शाही यात्रा रूट दिल्ली से शुरू होकर जयपुर, रणथंभौर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, भरतपुर और आगरा होते हुए वापस दिल्ली तक है।

    यह भी पढ़ें

    इस तारीख से शुरू होंगे राजस्थान के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश, इतने दिन रहेंगे बंद

    2. महाराजा एक्सप्रेस

    Maharaja Express
    महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन, अपने नाम की तरह यात्रियों को भी महाराजा वाला अनुभव देती है। इसकी शाही यात्रा देशी और विदेशी यात्रियों को खूब आनंदित करती है। इस ट्रेन को 2012 से 2017 तक लगातार विश्व की अग्रणी लग्जरी ट्रेन का अवॉर्ड मिल चुका है।

      महाराजा एक्सप्रेस टिकट प्राइस

      mahraja express ticket price

      इस ट्रेन की टिकट की कीमतों की बात करें तो देशी और विदेशी यात्रियों के लिए अलग-अलग दरें हैं। इसमें 4 दिन-3 रात और 7 दिन-6 रात के पैकेज शामिल हैं। जैसे – इंडियन स्प्लेंडर, हेरिटेज ऑफ इंडिया, इंडियन पैनोरमा और ट्रेजर्स ऑफ इंडिया। 1 यात्री के लिए इसकी शुरुआती कीमत ₹3.5 लाख से ऊपर है।

      महाराजा एक्सप्रेस रूट मैप

      mahraja express map route

      यह ट्रेन राजस्थान और उत्तर प्रदेश के शहरों के अलावा दक्षिण भारत के प्रसिद्ध स्थलों की यात्रा कराती है।

      3. राजस्थान रॉयल ऑन व्हील्स

      rajasthan royal train
      राजस्थान में चलने वाली राजस्थान रॉयल ऑन व्हील्स ट्रेन, राजस्थानी शाहीपन का अनुभव कराती है। हालांकि, इसमें सफर करने वालों को इसके लिए मोटी रकम अदा करनी पड़ती है। इस ट्रेन में कुल 14 यात्री कोच हैं, जिनमें 13 कोच में 3 डीलक्स कमरे और 1 कोच में 2 वीवीआईपी कमरे हैं।

        राजस्थान रॉयल ऑन व्हील्स टिकट प्राइस


        इस ट्रेन की टिकट की कीमत की बात करें तो सुपर डीलक्स सैलून (सूट) की कीमत ₹70,000 से शुरू होती है, जो लाखों तक जाती है।

        राजस्थान रॉयल ऑन व्हील्स रूट मैप

        rajasthan royal train

        यह ट्रेन नई दिल्ली से चलकर जोधपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, सवाई माधोपुर, जयपुर, खजुराहो, वाराणसी, आगरा होते हुए वापस नई दिल्ली लौटती है।

        Hindi News / Kota / ये हैं भारत की 3 सबसे महंगी ट्रेनें, जिनका किराया जानकर उड़ जाएंगे होश, राजस्थान से होकर गुजरता है रूट

        ट्रेंडिंग वीडियो