scriptराजस्थान का हाईटेक रेस्टोरेंट, खाने का ऑर्डर लेने से परोसने तक का काम करते हैं रोबोट | Robot restaurant demand in Rajasthan | Patrika News
कोटा

राजस्थान का हाईटेक रेस्टोरेंट, खाने का ऑर्डर लेने से परोसने तक का काम करते हैं रोबोट

शैक्षणिक नगरी में लोग खासकर बच्चे रोबोट को खाना ऑर्डर करने और रोबोट के हाथों खाना खाने का लुत्फ उठा रहे हैं।

कोटाApr 20, 2023 / 02:39 pm

Nupur Sharma

photo_2023-04-20_14-15-41.jpg
मुकेश शर्मा

कोटा. शैक्षणिक नगरी में लोग खासकर बच्चे रोबोट को खाना ऑर्डर करने और रोबोट के हाथों खाना खाने का लुत्फ उठा रहे हैं। राज्य के अपने तरह के पहले रोबोटिक रेस्टोरेंट में कोटा ही नहीं राजस्थान के विभिन्न शहरों समेत आसपास के राज्यों से आने वाले लोग भी रोबोट के हाथ से परोसे गए खाने का मजा ले रहे है।
यह भी पढ़ें

कहीं आप भी तो ऑनलाइन रेटिंग व रिव्यूज के झांसे में नहीं आ रहे !

रोबोट को बार-बार ऑर्डर करते है डिश: रोबोट का बच्चों में इतना क्रेज है कि खाना खाने के दौरान बच्चे रोबोट के साथ वक्त बुलाने के लिए बार-बार डिशेज ऑर्डर करते है।

photo_2023-04-20_14-15-42.jpg
चतुर्वेदी ने बताया कि रोबोट होने से अचानक किसी कर्मचारी के छुट्टी पर जाने पर परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है। इससे साथ ही रेस्टोरेंट का आकर्षण कायम रहता है, साथ ही बच्चों को खुश देखकर काम करने का उत्साह भी दोगुना होता जाता है।
यह भी पढ़ें

कानून व्यवस्था- महंगाई राहत शिविर पर एक्शन में गहलोत सरकार, आज एसपी-कलेक्टर्स बैठक में महामंथन

आठ-आठ लाख रुपए के रोबोट: झालावाड़ रोड स्थित पाम पेसेफिक होटल व रेस्टोरेंट संचालन ने विदेश से दो रोबोट प्रति रोबोट 8 लाख रुपए की दर से मंगवाए। इसके नाम चिंकी और मिंकी रखे गए है।

Hindi News / Kota / राजस्थान का हाईटेक रेस्टोरेंट, खाने का ऑर्डर लेने से परोसने तक का काम करते हैं रोबोट

ट्रेंडिंग वीडियो