शहर पुलिस अधीक्षक अंशुमन भोमिया ने बताया कि ट्रांसपोर्ट व्यवसाय पंकज बजाज ने रिपोर्ट दी थी कि उनका मुंशी राजेंद्र शाम को उनकी कार से 25 लाख रुपए एक थैले में रखकर दूसरे व्यापारी मुरलीधर को देने जा रहा था। इसी दौरान 6.45 बजे उसका फोन उनके पार्टनर हरीश के पास आया कि गोबरिया बावडी से मंडी चौराहे के बीच बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी कार के आगे बाइक लगाकर उसे रोका और पिस्टल तानकर डिक्की में रखे नोटों से भरा बैग लेकर भाग गए। इस पर ट्रांसपोर्ट व्यवसाय पंकज बजाज ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने केस दर्ज कर स्पेशल टीम गठित कर मामले की जांच शुरू की।
कोटा में लुटेरों ने पुलिस का चैन छीना, अब गुटखा व्यापारी के मुनीम से 25 लाख रुपए लूटे
जांच में सामने आया की उनियारा जिला टोंक हाल टैगोर नगर निवासी मुनीम राजेन्द्र ने आर्थिक तंगी से उभरने व मकान बनाने के लिए अपने भाई नरेंद्र सिंह के साथ मिलकर लूट की साजिश रची और वारदात को अंजाम दिया। एसपी भौमिया ने बताया कि वारदात के दौरान नरेंद्र की मोबाइल लोकेशन भी घटनास्थल के आसपास ही मिली। इस पर शक होने पर उससे पूछताछ की गई। जिसमें राजेन्द्र ने अपने भाई के साथ मिलकर वारदात करना कबूला।
विधायक राजावत ने फिर दिया विवादित बयान, बोले पेड़ से बांध दो वीसीआर भरने वाले कर्मचारियों को, दोबारा नहीं आएंगे और कांग्रेस नेताओं को भी बताया दलाल
पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर लूट की रकम उनके घर से बरामद कर ली है। पूछताछ में मुनीम ने बताया कि उसने ही अपने भाई नरेंद्र सिंह के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है। उनके साथ लूट की कोई घटना नहीं हुई थी। दोनों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा।