डेंगू पर चिकित्सा विभाग का खेल जारी, आंकडे छुपाने में ही कर रहा मेहनत
कोटा कोई स्पेशल टीम भेजिएविधायक भवानी सिंह राजावत ने कहा कि कोटा के मेडिकल अधिकारियों ने हमारा सत्यानाश कर दिया है। ये सब अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे है। पहले हमारी रिपोर्ट लो, उसके बाद अधिकारियो से फीडबैक लेना। ये तो आपको दे चुके है। 3 मौतों का फीडबैक वो आपने विधानसभा के पटल पर पड़ दिया है। डेंगू हाडौतीभर मे महामारी का रूप ले चुका है, कोटा में हालात काफी खराब है। अब तक हाडौती भर में 165 और कोटा मैं मौसमी बीमारियों से 100 मौतें हो चुकी है। फिर आपको कोटा का चिकित्सा एंव स्वास्थ्य महकमा कौनसी रिपोर्ट दे रहा है। इन्होंने हमारा मज़ाक बना रखा है। यह पीड़ा विधायक भवानी सिंह राजावत ने चिकित्सा मंत्री के सामने फीडबैक बैठक मे रखी। राजस्थान से कोई स्पेशल टीम भेजिए।