कोटा

IIT में फाइनल प्रवेश के लिए रिपोर्टिंग प्रक्रिया प्रारंभ, इस तारीख से शुरू होगी पहले सेमेस्टर की पढ़ाई

Kota News:कॅरिअर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि आईआईटी में प्रवेश के लिए रिपोर्टिंग तिथियां प्रत्येक आईआईटी की वेबसाइट पर जारी की जा रही है।

कोटाJul 20, 2024 / 12:34 pm

Akshita Deora

Education News: आईआईटीज में पहला सेमेस्टर 22 जुलाई से 19 अगस्त के मध्य शुरू होगा। इसमें सबसे पहले आईआईटी दिल्ली में पहले सेमेस्टर की पढ़ाई 22 जुलाई से शुरू होगी। इसके बाद 25 जुलाई से आईआईटी गुवाहाटी, 26 जुलाई से इंदौर, 29 जुलाई से बॉम्बे, हैदराबाद, रूपड़, 30 जुलाई से आईआईटी कानपुर, बीएचयू, भिलाई, 31 जुलाई से जोधपुर, पलक्कड़, 1 अगस्त से मद्रास, भुबनेश्वर, तिरुपति, 2 से पटना, 3 से आईआईटी रुड़की, 4 से धनबाद, 5 से आईआईटी खरगपुर, धारवाड़, मंडी, 7 से जम्मू, गोवा तथा सबसे अंत में 19 अगस्त को आईआईटी गांधीनगर में पहले सेमेस्टर की पढ़ाई शुरू होगी।
यह भी पढ़ें

180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ा डबल डेकर कोच, स्पेशल ट्रेन में ऊपर बैठेंगे यात्री; नीचे जाएगा सामान

कॅरिअर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि आईआईटी में प्रवेश के लिए रिपोर्टिंग तिथियां प्रत्येक आईआईटी की वेबसाइट पर जारी की जा रही है। स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे आवंटित आईआईटी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी को पढ़ लें। हर आईआईटी ने रिपोर्टिंग, ओरियन्टेशन एवं क्लासेज शुरू करने की तिथियां अलग-अलग दी हुई हैं। इसके अतिरिक्त एनआईटी-ट्रिपलआईटी आवंटित विद्यार्थियों को सर्वप्रथम 24 से 26 जुलाई के मध्य आंशिक प्रवेश शुल्क जमा करवाना होगा, जो कि सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस के लिए 45 हजार एवं एससी-एसटी के लिए 20 हजार रुपए रखा गया है।
यह भी पढ़ें

Vande Bharat: बल्ले-बल्ले! अब हफ्ते में 3 दिन इस रूट पर भी चलेगी वंदेभारत

यह आंशिक प्रवेश शुल्क का भुगतान कर ही स्टूडेंट्स जोसा काउंसलिंग में आवंटित एनआईटी सिस्टम के कॉलेजों में प्रवेश ले सकते हैं। स्टूडेंट्स जो एनआईटी सिस्टम से आवंटित अपने कॉलेजेज से संतुष्ट हैं, उन्हें एनआईटी ट्रिपलआईटी में फाइनल प्रवेश के लिए प्रवेश की औपचारिकताएं पूर्ण करनी होंगी। इसकी जानकारी स्टूडेंट्स को आवंटित एनआईटी, ट्रिपलआईटी की वेबसाइट से प्राप्त करनी होगी। स्टूडेंट्स की काउंसलिंग के दौरान जमा करवाई गई सीट असेप्टेंस फीस उनके प्रवेश के दौरान शेष कॉलेज की फीस में समायोजित कर ली जाएगी।

Hindi News / Kota / IIT में फाइनल प्रवेश के लिए रिपोर्टिंग प्रक्रिया प्रारंभ, इस तारीख से शुरू होगी पहले सेमेस्टर की पढ़ाई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.