कभी नहीं देखी होंगी राजस्थान की इतनी खूबसूरत तस्वीरें
पुराने कोटा में जेल रोड पर रविवार को मोदी कॉलेज के विद्यार्थियों ने दीवारों पर मनभावन पेंटिंग उकेरी। विद्यार्थियों ने बेटियों के लिए मुझे बचाओ-मुझे पढ़ाओ का संदेश देती खूबसूरत पेंटिंग बनाई। मानव जीवन में पेड़ों का महत्व भी बताया। यहां महात्मा गांधी, लुप्त हो रहे शेर, राष्ट्रीय पक्षी मोर व अन्य पक्षियों को बचाने का संदेश भी दिया।
OMG! यहां लड़की वाले लेते हैं दहेज, पैसे ना होने पर कुंवारे रह जाते हैं लड़के
दीवारों पर दिखेगा सेवन वंडर्सनयापुरा मॉन्टेसरी स्कूल की बाहरी दीवार पर सेवन वंडर्स की झलक भी दिखाई देगी, जो लोगों को आकर्षित करती नजर आएगी।
शहर की 12 दीवारों को बनाएंगे खूबसूरत
जिला प्रशासन ने पहले चरण में शहर की 12 दीवारों को पेंटिंग से खूबसूरत व आकर्षक बनाने के लिए चुना है। इस कार्य के लिए न्यास ने कलर व निगम ने बच्चों को धूप से बचाने के लिए टेंट, कुर्सी व अन्य व्यवस्था की है। पेंटिंग निरीक्षण के लिए मुख्य आयोजना अधिकारी जे.पी. महावर, एडीईओ नरेन्द्र गहलोत, उपायुक्त राजेश डागा, उपायुक्त कीर्ति राठौर, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी हरिओम गुर्जर को कमेटी सदस्य बनाया गया है।