बेस्ट टूरिज्म विलेज अवार्ड के लिए 31 तक कर सकते है आवेदन
कोटा. पर्यटन विभाग कार्यालय के सभागार में मंगलवार को उपनिदेशक पर्यटन विभाग विकास पंड्या की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। उपनिदेशक ने बताया कि पर्यटन मंत्रालय की ओर से बेस्ट टूरिज्म विलेज कंपटीशन 2024 की घोषणा विश्व पर्यटन दिवस 2023 के अवसर पर की गई। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य भारत के ग्रामीण परिवेश के सामाजिक एवं आधारभूत संरचनात्मक विकास करते हुए देश की आत्मा, ग्रामीण संस्कृति को सम्मानजनक दर्जा दिए जाने का है। केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय की ओर से बेस्ट टूरिज्म विलेज अवार्ड के लिए प्रतियोगिता में आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है। प्रतियोगिता में 9 कैटेगरीज के लिए अवार्ड दिए जाएंगे जिसमें से प्रत्येक गांव अधिकतम तीन कैटेगरी के लिए आवेदन कर सकता है। 25000 से कम आबादी वाले गांव सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।