राजस्थान केसरी खिताब : पुरुष वर्ग में 70 किग्रा भारवर्ग से अधिक के लिए आयोजित इस मुकाबले में प्रथम स्थान पर 15000 रुपए, गुर्ज व पट्टा। द्वितीय स्थान पर 9100 रुपए, शील्ड व पट्टा। तृतीय स्थान पर रहने वाले दो पहलवानों को 4100 रुपए, शील्ड व पट्टा दिया जाएगा।
हाडौती चम्बल केसरी खिताब : 60 से 70 किग्रा भारवर्ग के पुरुष वर्ग के लिए आयोजित इस मुकाबले में प्रथम स्थान पर 4100 रुपए, गुर्ज व पट्टा। द्वितीय स्थान पर 2500 रुपए, शील्ड व पट्टा दिया जाएगा।
मंदिर को कृष्ण सर्किट से जोड़ने का प्रस्ताव हाडौती चम्बल कुमार खिताब : 50 से 60 किग्रा भार वर्ग के पुरुष पहलवानों के बीच होने वाले मुकाबले में प्रथम स्थान के पहलवान को 1500 रुपए, गुर्ज व पट्टा। द्वितीय स्थान वाले पहलवान को 1100 रुपए, शील्ड व पट्टा दिया जाएगा।
रानी लक्ष्मीबाई खिताब : 50 किग्रा भार वर्ग से अधिक की महिला पहलवानों के मुकाबले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली पहलवान को 2100 रुपए, तलवार व पट्टा। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली को 1100 रुपए, शील्ड व पट्टा दिया जाएगा। बालक/बालिका वर्ग के मुकाबले भी होंगे।