लोगों के पेट की आग बुझाने के लिए जिंदगी को दांव पर लगा रहा राजस्थान का किसान
कागजों से बाहर नहीं निकल सकी कमेटी कोटा में ब्रेन डेड कमेटी को बने हुए दो साल से भी अधिक समय बीत गया। कागजी कमेटी के चलते अंगदान प्रक्रिया कागजों से बाहर नहीं निकल पा रही है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन की उदासीनता के चलते चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के निदेशालय से अंगदान की मंजूरी नहीं मिल सकी है। आज राष्ट्रीय अंगदान दिवस है। सरकार इसे धूमधाम से मना रही है, लेकिन कोटा ब्रेन डेड कमेटी को कोमा से बाहर निकालने की किसी को सुध नहीं है।
रात की बिजली का ‘अहसान’ जान देकर चुका रहा किसान
मंजूरी को फिर भेजा पत्र ब्रेन डेड कमेटी के अध्यक्ष डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से एक माह पहले निदेशक को स्वीकृति देने के लिए दोबारा पत्र भेजा गया है। निदेशालय की स्वीकृति के बिना अब तक कमेटी को मंजूरी नहीं मिल सकी है। मंजूरी मिलने के बाद ही ब्रेन डेड कमेटी आगे काम कर सकेगी। कमेटी में शामिल ब्रेन डेड कमेटी ही मरीज को ब्रेन डेड घोषित कर सकेगी। मरीज के परिजनों की सहमति से आर्गन ट्रांसप्लांट किए जा सकेंगे। कमेटी में डॉ. सरदाना के अलावा डॉ. दिलीप माहेश्वरी, डॉ. एसएन गौतम, डॉ. मीनाक्षी शारदा, डॉ. मुकेश सोमवंशी, डॉ.राकेश शर्मा शामिल हैं।
जिस कोख से बेटी ने जन्म लिया है अब उसी कोख से अपने बच्चों को भी दे सकेगी जन्म, भारत में भी हुआ ये संभव
चाहिए रिट्राइवल सेंटर भी डॉ. सरदाना ने कहा कि निदेशालय को भेजे प्रस्ताव में बताया है कि मेडिकल कॉलेज में रिट्राइवल सेंटर के लिए जगह उपलब्ध है। कमेटी को मंजूरी मिलने के साथ एक बार फिर से रिट्राइवल सेंटर के लिए प्रयास किए जाएंगे। यहां से अंगों को देने के लिए जयपुर स्थित महात्मा गांधी हॉस्पिटल को अधिकृत किया हुआ है।
करियर के लिए मातृत्व सुख को दांव पर लगा रही हैं लड़कियां, बढ़ रहा है कृत्रिम गर्भाधान का चलन
हर माह होते हैं 20 से 25 ब्रेन डेड ऑर्गन ट्रांसप्लांट कॉर्डिनेटर की टे्रनिंग ले चुके डॉ. कुलवंत गौड़ ने बताया कि कोटा में हर माह 20 से 25 लोग ब्रेन डेड हो जाते है। कोटा में अंगदान के लिए लोग आगे भी आ सकते हैं, लेकिन इस दिशा में कोटा मेडिकल कॉलेज की चाल बेहद सुस्त है। लिविंग डोनर के माध्यम से सिर्फ करीबी रिश्तेदारों को ही फायदा होता है, जबकि कैडेबर डोनेशन से अनजान लोगों को भी नया जीवन मिल सकता है।
इस शाही पैलेस में झपकी भी नहीं ले सकता सिक्योरिटी गार्ड, सोए तो भूत देता है ये सजा
एक का अंगदान बचाता है 8 लोगों का जीवन एक ब्रेन डेड व्यक्ति के अंगदान से 8 लोगों का जीवन बचा सकता है। ब्रेन डेड व्यक्ति का एक लीवर, दो किडनी, दो आंखें, एक हार्ट, एक अग्नाश्य, और एक आंत दूसरे मरीज के काम आ उसकी जिंदगी बचा सकती है। नए प्रयोगों के रूप में बच्चेदानी भी ट्रांसप्लांट की जाने लगी है। एक मां अपना गर्भाशय दान करके अपनी बेटी के मां बनने का सपना पूरा कर सकती है, लेकिन यह तब तक संभव नहीं हो सकता, जब तक कि कोटा ब्रेन डेड कमेटी कागजों से बाहर निकल कर हकीकत नहीं बनती।
कोटा में ट्रक से भिड़ा ऑटो, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी के दफ्तर तक मचा हड़कंप
कमेटी का ये है काम जिस मरीज का मस्तिष्क काम करना बंद कर दे और उसके शरीर के बाकी अंग काम करते रहे। ब्रेनडेड कमेटी एेसे मरीज की जांच कर उसे ब्रेन डेड घोषित करती है। परिवार की सहमति से उस व्यक्ति के अंगों को दूसरे व्यक्ति को लगाया जाता है।