आगे क्या होगा मौसम विभाग के अनुसार 7 से 10 दिसम्बर तक मौसम साफ रहेगा। बादल छट जाएंगे। गुरुवार दोपहर धूप-छांव का खेल जारी रहेगा। हालांकि बरसात होने से सर्दी का असर रहेगा। 10 दिसम्बर तक आसमान साफ रहेगा।
अलाव से सर्दी भगाने का जतनघर व बाजारों में दिनभर लोग अलाव तापते नजर आए। कई लोगों ने लकडिय़ों की व्यवस्था नहीं होने पर कागज, पॉलीथिन, बोरियों तक को आग के हवाले कर दिया। चाय की गुमटियों पर भी चाय की चुस्कियां लेते नजर आए।
पौष में सावन सी फुहार दो दिन से हाड़ौती में बरसात का दौर जारी है। पौष माह में सावन सी फुहारें गिर रही हैं। शहर सहित गांव-कस्बों में भी बरसात का असर देखा गया। इसके चलते दिनभर सड़कें गीली नजर आई। सूर्यदेव के दर्शन नहीं होने से लोग ठिठुरते रहे। बारिश से बचने के लिए लोग इधर-उधर बचते दिखे। स्कूली बच्चे छाता लेकर स्कूल गए। बारिश से बचाव को लोग रैन कोट पहनकर घर से निकलने।
ऊनी कपड़ों की खरीद बढ़ीकड़ाके की सर्दी पडऩे से बाजार में ऊनी कपड़ों की खरीद भी बढ़ गई। दिनभर शहर के फुटपाथ, दुकानों, शोरूमों पर ऊनी कपड़े पसंद करते लोग दिखे। शहर में मल्टीपरपज स्कूल ग्राउंड, तलवंडी, सीएडी रोड स्थित तिब्बती मार्केट में ग्राहकों की चहल-पहल बढ़ गई।
फसलों के लिए अमृत वर्षा पिछले दो दिन से हाड़ौती के गांव-कस्बों व शहरों में हो रही बरसात फसलों के लिए अमृत है। किसानों के लिए वरदान है। जिन किसानों ने खेतों में रबी की बुवाई कर दी, सिंचाई की तैयारी में थे, उनके खेतों में नमी बढ़ गई। जमीन गीली हो गई। ऐसे में अब किसानों को करीब 15 दिन तक सिंचाई की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। वहीं सर्दी का असर बढऩे से गेहूं, लहसुन, चना, मैथी, धनिया आदि फसलों की बढ़वार होगी।