Indian Railway: नवाचारों को अपना रहा रेलवे, अब ना आएगी जलभराव की स्थिति और ना ही फाटकों पर होंगे हादसे
सूत्रों ने बताया कि अब गाड़ी संख्या 12401/ 12402 कोटा-देहरादून-कोटा नंदा देवी सुपरफास्ट के कोटा से 9 जनवरी से पांच फरवरी तक तथा देहरादून से आठ जनवरी से चार फरवरी तक निरस्त किए गए फेरे बहाल रहेंगे एवं गाड़ी नियमित रूप से जाएगी।