वेंडर्स के लिए ड्रेस कोड तय
रोहित मालवीय ने बताया प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर काली कलर की टी-शर्ट, प्लेटफॉर्म संख्या 2 या 3 पर ऑरेंज कलर की टी-शर्ट और प्लेटफॉर्म संख्या 4 पर नीली कलर की टी-शर्ट पहनना अनिवार्य होगा। इन सभी के साथ काली रंग की पैंट पहनना तय किया गया है। इस नई योजना से यात्री वैध और अवैध वेंडर्स की पहचान आसानी से कर सकेंगे। इस ड्रेस में टी-शर्ट की पीठ और टी-शर्ट की जेब पर लाईसेंसधारक का नाम, यूनिट आईडी और पीएफ नंबर अंकित किए गए हैं। यह भी पढ़ें – Rajasthan Politics: मदन दिलावर का इस्तीफा चाहिए, जानें राजकुमार रोत ने ऐसा क्यूं कहा स्पेशल आईकार्ड जारी किए गए
रोहित मालवीय ने आगे कहा कि ट्रेन में चलने वाले और प्लेटफार्म पर खाद्य सामग्री बेचने वाले वेंडर्स के लिए स्पेशल आईकार्ड जारी किए गए हैं। सुबह की शिफ्ट के लिए लाल, शाम की शिफ्ट में हरा और रात की शिफ्ट में नीला कलर का पहचान पत्र दिया गया है। मौजूदा वक्त में कोटा मंडल में विभिन्न प्रमुख स्टेशनों पर कुल 66 लाइसेंसी खान-पान स्टाल संचालित किए जा रहे है।