scriptKota News: ‘नौकरी पर वापस आना है तो खुश करना होगा’ ड्यूटी से निकालने पर महिला गार्ड ने ठेकेदार पर लगाए गंभीर आरोप | kota mbs hospital female security guard allege exploitation against the contractor | Patrika News
कोटा

Kota News: ‘नौकरी पर वापस आना है तो खुश करना होगा’ ड्यूटी से निकालने पर महिला गार्ड ने ठेकेदार पर लगाए गंभीर आरोप

Kota News: मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने तत्काल जांच कमेटी गठित कर दी है।

कोटाJan 24, 2025 / 10:32 am

Alfiya Khan

kota

file photo

कोटा। एमबीएस अस्पताल में संविदा पर लगी महिला गार्ड ने नौकरी से निकालने के बाद ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने तत्काल जांच कमेटी गठित कर दी है।
महिला गार्ड ने अस्पताल अधीक्षक डॉ. धर्मराज मीणा को लिखित शिकायत दी है कि 22 जनवरी को सुरक्षा गार्ड महेंद्र सिंह ने बताया कि मुझ समेत एक अन्य महिला गार्ड को अगले दिन से ड्यूटी पर नहीं आना है, क्योंकि ठेकेदार ने मना कर दिया है। जब कारण पूछा तो महेंद्र सिंह ने कहा कि उन्हें ठेकेदार कासिफ पठान और दीपक तिवारी को खुश करना होगा, तभी वे वापस ड्यूटी पर आ सकेंगी।
यह भी पढ़ें

कहासुनी खूनी संघर्ष में बदली, हाथ-पैर तोड़े, सिर फोड़ा; सरिये और लोहे के पाइप से पीट-पीटकर युवक को उतारा मौत के घाट

जांच की जा रही है अस्पताल अधीक्षक डॉ. धर्मराज मीणा ने कहा कि यह मामला गंभीर है। महिलाओं की शिकायत को लेकर एक कमेटी गठित की गई है। ठेकेदार कासिफ पठान ने बताया कि वे खुद एक सप्ताह से ऑफिस नहीं आ रहे है और जिनकी शिकायतें मिलती है, उन्हें वे हटाते हैं। गार्ड महेंद्र सिंह ने कहा कि उसने महिलाओं से ऐसा कुछ नहीं कहा। आरोप झूठे हैं। उसने आरोपों को गलत बताया।

Hindi News / Kota / Kota News: ‘नौकरी पर वापस आना है तो खुश करना होगा’ ड्यूटी से निकालने पर महिला गार्ड ने ठेकेदार पर लगाए गंभीर आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो