scriptकोरोना से लड़ते हुए रेलवे ने 27 प्रतिशत बढ़ा दिया माल लदान | Railways increased freight shipments by 27 percent while fighting Coro | Patrika News
कोटा

कोरोना से लड़ते हुए रेलवे ने 27 प्रतिशत बढ़ा दिया माल लदान

कोटा डीआरएम ने बोले, कोविड-19 के दौरान रेलवे के यात्री यातायात एवं उससे होने वाले राजस्व पर प्रतिकूल असर पड़ा है। इसलिए अब फोकस गुड्स एवं पार्सल के जरिए राजस्व अर्जित करने पर है।

कोटाAug 31, 2020 / 11:12 pm

Jaggo Singh Dhaker

kota

कोटा. कोविड-19 का दौर कोटा मंडल के लिए चुनौतीभरा रहा है, इसके बाद भी माल लदान में 27 प्रतिशत बढ़ोतरी की है।

कोटा. कोविड-19 का दौर कोटा मंडल के लिए चुनौतीभरा रहा है, इसके बाद भी माल लदान में 27 प्रतिशत बढ़ोतरी की है। इसके साथ ही कई नवाचार भी किए हैं। कोटा मंडल रेल प्रशासन के अधिकारी एवं रेलकर्मी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के बताए विजन पर काम करते हुए यात्री सुविधाओं के कार्यों को आगे बढ़ा रहे हैं। यह बात कोटा के डीआरएम पंकज शर्मा ने कही। वे सोमवार को डिजिटल प्लेटफार्म पर पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, मंडल में कोरोना से बचाव के लिए भी कई कदम उठाए गए हैं। जहां यात्री सीधे रेलकर्मियों के संपर्क में आते हैं, वहां बुकिंग, आरक्षण, पूछताछ खिड़कियों पर टॉक बैक सिस्टम स्थापित किए हैं। रेलवे टिकटों की जांच के लिए नेत्रा नामक सिस्टम भी स्थापित किया है। जिससे रेल टिकट को छुए बिना टिकट की जांच संभव हो सकी। मंडल कार्यालय में प्रवेश करने से पहले हाथों को धोने के लिए जगह-जगह हैंड वॉश मशीनें लगाई हैं। कर्मचारियों की प्रतिदिन थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। रेलवे स्टेशनों पर भी रेल यात्रियों के लिए सेनेटाइजर मशीनें स्थापित की गई हैं।
डीआरएम ने कहा, कोविड-19 के दौरान रेलवे के यात्री यातायात एवं उससे होने वाले राजस्व पर प्रतिकूल असर पड़ा, इसलिए अब हमारा पूरा फ ोकस गुड्स एवं पार्सल के जरिए राजस्व अर्जित करने पर है। इसके लिए रेलवे ने माल व्यापारियों के हित में कई नई योजनाएं तैयार की है। फ्लाईएश के परिवहन पर 40 प्रतिशत तक की छूट कुछ निर्धारित नियम एवं शर्तों पर दिए जाने का निर्णय लिया है। इसके अलावा कम दूरी का ट्रैफि क हो या लम्बी दूरी के गुड्स परिवहन सभी के लिए मालभाड़ा छूट की आकर्षक योजनाएं शुरू की हैं, जिसका लाभ फुटकर व्यापारी भी उठा सकते हैं।
डीआरएम पंकज शर्मा ने कहा कि कोविड-19 के दरम्यान रेल प्रशासन ने देश के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में जीवनरक्षक दवाइयां, चिकित्सा उपकरण, मास्क, पीपीई किट जैसी सामग्री के अलावा सब्जियां, धनिया, अदरक आदि मसालों का परिवहन करने के लिए गंगापुरसिटी-जबलपुर-गंगापुरसिटी तथा गंगापुरसिटी-भोपाल-गंगापुरसिटी के लिए दो विशेष पार्सल रेलगाडिय़ां चलाई। इसके अलावा मालगाडिय़ों के जरिए कोटा मंडल से दश के पूर्वोत्तर भाग में एवं सुदूर दक्षिण भारत में भी खाद्यान्न पहुंचाया गया।

Hindi News / Kota / कोरोना से लड़ते हुए रेलवे ने 27 प्रतिशत बढ़ा दिया माल लदान

ट्रेंडिंग वीडियो