पुलिस को खुली चुनौती दे रहे चोर, डीआरएम दफ्तर से दिनदहाड़े रेलवे अधिकारी की सरकारी कार 8 मिनट में उड़ा ले गए
आरपीएफ के पोस्ट प्रभारी निरीक्षक मनीष शर्मा ने बताया कि 8 जनवरी को दिन में डीआरएम कार्यालय से वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विजय प्रकाश की सरकारी टवेरा कार चोरी हो गई थी। सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घटना और चोर के फुटेज आ रहे थे। चालक की रिपोर्ट पर आरोपित के खिलाफ भीमगंजमंडी और आरपीएफ थाने में मामला दर्ज किया था। मामले की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आर. एस.पी. सिंह ने सहायक सुरक्षा आयुक्त वंशराज सरोज के नेतृत्व में एक टीम गठित की।
Analytical Story: सरकार का घर बना हाड़ौती में अपराधों का गढ़, महिलाएं नहीं महफूज
नम्बर प्लेट बदली
आरोपित ने कार की नम्बर प्लेट बदल दी। उससे पुरानी नम्बर प्लेट भी बरामद कर ली। पूछताछ में राजेन्द्र ने बताया कि वह ड्राइवर है और बूंदी में चोरी की गई कारों को टैक्सी के रूप में चलाना चाहता था। इसलिए वह गाडिय़ां चोरी करने लगा। वह कार चोरी कर उनकी नम्बर प्लेट बदल देता था।
Human Angle Story: हे भगवान! जिसने दिया जन्म उसी मां को कोठरी में बंद कर छोड़ा सडऩे-मरने
पहले चोरी हुई कार भी बरामद
निरीक्षक मनीष शर्मा ने बताया कि 9 जुलाई 2016 को रेलवे कॉलोनी कोटा से रेलवे अधिकारी की कार चोरी हुई थी। जिसका मामला भी उनके यहां दर्ज है। आरोपित से वह कार भी बरामद कर ली है। कोटा से चोरी तीन में से दो कारें बरामद हो गई हैं।
Breaking News: विहिप कार्यकर्ता और बजरंगियों ने घूम-घूम कर बंद कराया कोटा, देखें वीडियो..
पुलिस भी लगातार कर रही थी तलाश
भीमगंजमंडी सीआई राम खिलाड़ी मीणा ने बताया कि पुलिस चोर व कार को तलाश रही थी। सीसीटवी कैमरे व लोकेशन के आधार पर कार का केशवरायपाटन की तरफ जाना पता चला था। इसके आधार पर उस दिशा में काम किया। इसी बीच आरपीएफ ने आरोपित को पकड़ लिया। इस मामले में आरपीएफ व पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज था।