बाजार में दालों में आई तेजी – होलसेल व्यापारी
होलसेल व्यापारी महेश कुमार चावला ने बताया, बारिश नहीं होने से फसल खराब होने की सूचना के साथ ही बाजार में दालों में तेजी आ गई। तुअर दाल में तीन माह में 50 रुपए प्रतिकिलो की बढ़ोतरी दर्ज की गई। चना दाल में 13 रुपए, मसूर में 5 रुपए, मूंग मोगर व उड़द मोगर में 10-10 रुपए प्रति किलो तेजी आई है।
यह भी पढ़ें – सीएम गहलोत की नई पहल, प्रदेश में 50 फास्ट ट्रैक कोर्ट खोलने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा
बाकी दालों के भाव सौ पार – खुदरा व्यापारी
खुदरा व्यापारी राधेश्याम मित्तल ने बताया कि जब थोक में दालों की कीमतें इतनी पहुंच गई हैं तो खुदरा में क्या हालत होगी, ये समझना आसान है। चना व मसूर दाल को छोड़ दें तो बाकी दालों के भावों ने शतक मार दिया है। वहीं तुअर दाल के भाव तो दोहरा शतक लगाने की तैयारी में हैं। खुदरा में तुअर दाल 180, चना 80, मसूर 90, मूंग 110, मूंग मोगर 120, उड़द 110 व उड़द मोगर 120 रुपए प्रति किलो बिक रही है।
बढ़ती कीमतों से आमजन की थाली से दूर हुई दाल
दाल – गत माह – इस माह तुअर – 14,500 – 17,000 चना – 6,500 – 7,800 मसूर – 7,500 – 8,000 मूंग – 9,500 – 10,500 मूंग मोगर – 10,500 – 11,500 उड़द – 10,500 – 10,800
यह भी पढ़ें – राजस्थान में और नए जिले बनेंगे, रामलुभाया समिति का कार्यकाल 6 माह बढ़ाया