href="https://www.patrika.com/kota-news/congress-protest-against-government-collector-ceo-mla-3-1853591/" target="_blank" rel="noopener">Video: रावण का पुतला बनाकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, प्रशासन को बनाया निशाना
दूसरी तरफ इन कार्यकर्ताओं का धरना और भूख हड़ताल तीसरे दिन भी जा रहा। इस पर बैठे युवकों की तबियत बिगडऩे पर शाम को 108 एंबुलेंस से चिकित्सकीय टीम जांच करने पहुंची। अहमद खान का कहना है कि अधिकारियों को बाहर निकालने का मकसद था कि उन्हें इस बात से अवगत कराया जाए कि लोग किस तरह से परेशान हो रहे है।
Video: जिला परिषद की बैठक को बनाया तमाशा, मर्यादा ताक में रखकर भिड़े जनप्रतिनिधि
पैसा कमाने आई कंपनी, उसे जनता से मतलब नहीं: धारीवाल पूर्व मंत्री शांति धारीवाल भी दोपहर में धरने पर पहुंचे। उन्होंने कहा
कि सरकार के सामने क्या आवश्यकता आ गई थी जो बिजली को निजी हाथों में सौंपा गया। कोटा के जनप्रतिनिधियों की बात सरकार ने नहीं मांगी, वे भी घर बैठ गए। निजी कंपनी पैसा कमाने आई है, जनता को सुविधाएं से कोई मतलब नहीं है वे पैसा कमाने आई है। इसलिए नए मीटर लगाए जा रहे है। कोटा की जनता पूछना चाहती है कि मीटर काम कर रहा है, उसके अनुसार बिल दे रहे है, इसके बावजूद क्या आवश्यकता आ गई जो मीटर बदला जा रहा है।
मौसमी बीमारियां रोकने में नाकारा साबित हुए सीएमएचओ को सरकार ने हटाया
हाड़ौती विकास मोर्चा कल करेगा प्रदर्शन हाड़ौती विकास मोर्चा गुरुवार को रैली निकाल स्मार्ट मीटर का विरोध प्रदर्शन करेगा। संभागीय अध्यक्ष राजेन्द्र सांखला ने बताया कि कार्यकर्ता कैथूनीपोल स्थित लालपुर चौराहे पर एकत्र होंगे। इसके बाद दोपहर को कोटड़ी चौराहा स्थित सीईएससी के कॉर्पोरेट ऑफिस तक रैली निकाल प्रदर्शन करेंगे। साथ ही अधिकारियों का घेराव भी करेंगे।