scriptदो दिलों का द्वार खोलती है और दो भाइयों की दूरियां मिटाती है वंशावली विद्या | Program in Lions Club Kota | Patrika News
कोटा

दो दिलों का द्वार खोलती है और दो भाइयों की दूरियां मिटाती है वंशावली विद्या

कोटा. अखिल भारतीय वंशावली संरक्षण एवं संवद्र्धन संस्थान की ओर से शनिवार को झालावाड़ रोड स्थित लॉयन्स क्लब भवन में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

कोटाJan 06, 2018 / 09:19 pm

abhishek jain

 सम्मान समारोह
कोटा .
अखिल भारतीय वंशावली संरक्षण एवं संवद्र्धन संस्थान की ओर से शनिवार को झालावाड़ रोड स्थित लॉयन्स क्लब भवन में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में सुदूर गांव-ढाणियों में बसे वंशावली समाज के दर्जनों लोग सपरिवार शमिल हुए। वृद्ध और युवा पीले दुपट्टे में नजर आए, वहीं महिलाएं चूनड़ी की साड़ी में। समारोह से पूर्व वंशावली समाज की ओर से सर्किट हाउस से कार्यक्रम स्थल तक वाहन रैली निकाली गई।
यह भी पढ़ें

10 माह बाद देखा, देखा भी तो बेटी का शव, बिलख-बिलख कर रो पड़े पिता, सिसकते हुए बोले होशियार थी मेरी बेटी, नहीं कर सकती खुदकुशी



दो भाइयों की दूरियां मिटाती है वंशावली विधा

मुख्य अतिथि रहे संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वंशावली अकादमी के अध्यक्ष महेंद्र सिंह बोराज ने कहा कि वंशावली समाज का महत्व जितना द्वापर, त्रेता युग में था, उतना ही आज भी है। भागवत कथा को धरती पर लाने वाले नेमीशरण वंशावली समाज के पूर्वज थे। वंशावली लेखन वह चाबी है जिससे दो दिलों का द्वार खुलता है। दो भाइयों की दूरियां मिटती हैं। यह विधा समाज को जोड़ती है। दो रिश्तेदारों में मिलाप बढ़ाने में वंशावली लेखन का महत्वपूर्ण योगदान है। अभी वंशावली लेखन पर मिडिल क्लास में एक अध्याय शुरू किया है। जल्द ही सेकंडरी, हायर सेंकडरी, कॉलेज शिक्षा में भी इसके पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे। वहीं इस विधा को जिंदा रखने के लिए सरकार की ओर से भी पूरा प्रयास किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

बाइक लेकर घर से बाजार के लिए निकला युवक की बीच बाजार में कटी गर्दन, खून बहता देख ठहर गया कोटा

समाज समझने लगा है महत्व
मुख्य वक्ता संस्था के संरक्षक रामप्रसाद ने कहा कि वंशावली लेखन की कला सिर्फ इस समाज के पास ही है। उनके वंश लेखन की विधा, लिपि को आज भी कोई भी सामान्य व्यक्ति पढ़ नहीं सकता। वंशावली लेखन परम्परा को जीवित रखने के लिए विभिन्न वर्गों में बंटे समाज के लोगों को एक मंच पर लाना जरूरी था। समाज को संगठित करते वक्त विरोध भी हुआ। अब समाज उनकी परम्परागत कला को समझने लगा है। उन्होंने आह्वान किया कि समाजों के इतिहास का जिंदा रखना है तो उन्हें वंशावली लेखन परम्परा जिंदा रखनी होगी। अध्यक्षता कर रहे कोटा विवि के कुलपति पीके दशोरा, विशिष्ट अतिथि संस्थान के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. बाबूलाल भाट, कोटा विवि के स्कूल ऑफ हेरीटेज, ट्यूरिज्म के समन्वयक मोहनलाल साहू रहे।

Hindi News / Kota / दो दिलों का द्वार खोलती है और दो भाइयों की दूरियां मिटाती है वंशावली विद्या

ट्रेंडिंग वीडियो