स्कूलों में भी सुरक्षित नहीं हैं छात्राएं, पहले प्रिंसिपल और अब चपरासी ने की छेड़छाड़
प्रतिदिन होती है 25 जांचेन्यू मेडिकल कॉलेज लैब में प्रतिदिन 25 के करीब पे्रगनेंसी की जांच के लिए महिलाएं आती हैं। कई बार संख्या इससे भी अधिक हो जाती है। पहले ये किट माइक्रोबायोलॉजी में आते थे, लेकिन मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना के बाद पैथोालॉजी में इसकी जांच होने लगी है।
भामाशाह हेल्थ इंश्योरेंस में फर्जीवाड़े का खुलासा, इलाज के बिना ही हॉस्पिटल डकार गए लाखों का क्लेम
लैब में टेक्नीशियन की कमी
न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दो तीन लैब टेक्नीशियन लगा रखे हैं जो बेहद कम हैं। लैब कर्मचारियों का कहना है कि इस समय मौसमी बीमारियां का प्रकोप चल रहा है ऐसे में लैब में टेक्नीशियन की कमी होने से अधिक भार हो रहा है। लोगों को समय पर जांच नहीं मिल रही वहीं सेंपल लेने में भी परेशानी हो रही है। यहां प्रतिदिन करीब 500 लोग जांच कराने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जीरियाट्रिक वार्ड में भी तीन लैब टेक्नीशियन लगा रखे हैं जबकी वहां इनकी जरूरत ही नहीं है। वहां एक ही टेक्नीशियन से काम चलाया जा सकता है। वहां एक लैब असिस्टेंट भी लगा रखा है। ऐसे में उन्होंने मांग की है कि वहां से लैब टेक्नीशियन को लैब में लगाया जाए।