scriptRajasthan : प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना से ग्राम पंचायतों की बढ़ेगी आय, प्रति कनेक्शन मिलेगा एक हजार रुपए प्रोत्साहन राशि | Pradhan Mantri Surya Ghar Yojana Rajasthan Gram Panchayats Income Increase Rs 1000 incentive will be given Per Connection | Patrika News
कोटा

Rajasthan : प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना से ग्राम पंचायतों की बढ़ेगी आय, प्रति कनेक्शन मिलेगा एक हजार रुपए प्रोत्साहन राशि

Prime Minister Surya Ghar Yojana : प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना से राजस्थान के ग्राम पंचायतों की आय बढ़ेगी। सरकार ने इस योजना में कार्य करने पर ग्राम पंचायतों को प्रति कनेक्शन एक हजार रुपए प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है।

कोटाAug 04, 2024 / 03:22 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Pradhan Mantri Surya Ghar Yojana Rajasthan Gram Panchayats Income Increase Rs 1000 incentive will be given Per Connection

प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना

Prime Minister Surya Ghar Yojana : केन्द्र सरकार की ओर से संचालित प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना अब ग्राम पंचायतों की आय बढ़ाने का जरिया भी साबित होगी। योजना का गांवों तक लाभ जल्द पहुंचे, इसके लिए सरकार योजना में ग्राम पंचायतों की भागीदारी बढ़ाने जा रही है। सरकार ने इस योजना में कार्य करने पर पंचायतों को प्रति कनेक्शन एक हजार रुपए प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है। गांवों तक प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के क्रियान्वयन को लेकर जारी निर्देशों पर कार्रवाई करने की जिमेदारी जिला परिषदों को सौंपी है।

इस बारे में निर्देश पत्र जारी

राजस्थान में शासन सचिव एवं आयुक्त रवि जैन ने राज्य के सभी जिला परिषदों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को इस बारे में निर्देश पत्र जारी कर दिए हैं। इसमें कहा है कि फरवरी में शुरू हुई प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत देशभर में एक करोड़ घरों को मासिक 300 यूनिट तक नि:शुल्क बिजली प्रदान करने के लिए रूफ टॉफ सौर ऊर्जा स्थापित किया जाना है। पंचायती राज संस्थाओं को इस योजना में एक हजार रुपए की राशि प्रति घर के हिसाब से प्रोत्साहन के रूप में उपलब्ध कराई जाएगी। पंचायती राज संस्थाओं को योजना के संबंध में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को प्रोत्साहित कर उनके घरों पर रूफ टॉफ सोलर लगवाना होगा।
यह भी पढ़ें –

11 अगस्त को होगी नीट पीजी परीक्षा 2024, राजस्थान के हजारों मेडिकल परीक्षार्थी परेशान, सामने आई नई समस्या

इस राशि से बढ़ेगी पंचायतों की आय

योजना में प्रोत्साहन राशि ग्राम पंचायतों के पीडी खातों में जाएगी। ग्राम पंचायत सौ घरों को भी प्रोत्साहित कर सौर ऊर्जा संयंत्र लगवाती है तो उसके खाते में एक लाख रुपए पहुंचेंगे। इस राशि का उपयोग ग्राम पंचायतों के विकास कार्यो में उपयोग किया जा सकेगा। पंचायती राज की त्रिस्तरीय व्यवस्था में ग्राम पंचायत कार्यकारी एवं पंचायत समिति व जिला परिषद मॉनिटरिंग संस्था मानी जाती है।

तय किया गया है मासिक लक्ष्य

आदेशों में बताया गया है कि मिशन अन्त्योदय सर्वे 2020 के अनुसार, राजस्थान के 1 करोड़ 32 लाख 55 हजार 722 घरों में से 9 लाख 27 हजार 901 घरों को योजना के तहत लक्षित किया गया है। इसके लिए जुलाई तक 45395, अगस्त तक 1 लाख 85 हजार 550, सितबर तक 3 लाख 71 हजार 160 तथा दिसबर तक 9 लाख 27 हजार 901 घरों में योजना का क्रियान्वयन किया जाना है।

Hindi News / Kota / Rajasthan : प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना से ग्राम पंचायतों की बढ़ेगी आय, प्रति कनेक्शन मिलेगा एक हजार रुपए प्रोत्साहन राशि

ट्रेंडिंग वीडियो