कोटा गवर्नमेंट कॉलेज में छात्रों ने किया बवाल, टेबल-कुर्सियां फेंकी, ABVP और NSUI में तनातनी, पुलिस-आरएसी तैनात
गुरुवार सुबह परिजनों के पहुंचने पर मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सहायक के रूप में काम कर रहे रमेश चौहान के घर पहुंचे। जहां उनकी पुत्री के विवाह होने के पश्चात विदाई समारोह चल रहा था। चूंकि मृतक के शव को रखे 24 घंटे बीत चुके थे। और परिजन शव को पोस्टमार्टम के बाद अपने पैतृक गांव ले जाना चाहते थे। उन्होंने सहायक रमेश चौहान से शीघ्र ही पोस्टमार्टम करने का आग्रह किया तो सहायक रमेश चौहान अपनी पुत्री के विदाई समारोह को छोड़कर वैवाहिक परिधान में परमाणु बिजलीघर की मोर्चरी पहुंचे और पहले मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया।कलयुगी बेटे ने बुजुर्ग बाप पर जमकर बरसाए लट्ठ, सिर व हाथ पर किया ताबड़तोड़ वार, बड़े भाई का दबाया गला
पोस्टमार्टम के दौरान रमेश चौहान की आंखों में पुत्री की विदाई का गम के आंसू साफ देखे जा सकते थे। रमेश ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद दोबारा विदाई समारोह में पहुंचकर अपनी पुत्री को विदाई दी। उनके इस जज्बे को देखकर हर कोई उनकी तारीफ करें बिना नहीं रह पा रहा है।-डॉ अनिल जाटव, सीएचसी प्रभारी, रावतभाटा