पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
कोटा. कोटा में बेकाबू हुए कोरोना संक्रमण के चलते लोगों को बिना कारण सड़कों पर नहीं निकलने, कफ्र्यू व कोरोना गाइड लाइन की पालना करवाने का संदेश देने के लिए बुधवार को शहर और ग्रामीण पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया। इसके माध्यम से लोगों को संदेश दिया गया कि अब पुलिस और सख्ती करने वाली है। शहर पुलिस अधीक्षक विकास पाठक के निर्देश पर शहर के सभी वृत्ताधिकारियों की निगरानी में थानाधिकारी व पुलिस के जवानों ने अलग-अलग क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला। उधर कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि इटावा में पुलिस उपाधीक्षक विजयशंकर शर्मा तथा कोटा ग्रामीण में उपाधीक्षक नेत्रपालसिंह की अगुवाई में फ्लैग मार्ग निकाला गया। इसके अलावा जिले के सभी थाना क्षेत्रों में भी फ्लैग मार्ग निकाला गया है। उधर, शहर पुलिस की ओर से कोविड गाइड लाइन का उल्लंघ करने वालों के खिलाफ निरंतर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। एक से 19 अप्रेल तक सामाजिक दूरी बनाकर नहीं रखने वाले कुल 9449 लोगों के विरूद्ध कार्रवाई कर 9 लाख 44 हजार 900 रुपए का जुर्माना, बिना मॉस्क घूमते पए जाने वाले कुल 1304 लोगों पर कार्रवाई कर 6 लाख 52 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है।1275 वाहनों को 207 एमवी एक्ट में जब्त किया गया है।