scriptकोटावासियों गौर से देखिए इस चेहरे को, दिनदहाड़े महिलाओं के गले से चेन तोड़ता है यह लुटेरा, स्कैच हुआ जारी | Police released Robbers Sketches at kota | Patrika News
कोटा

कोटावासियों गौर से देखिए इस चेहरे को, दिनदहाड़े महिलाओं के गले से चेन तोड़ता है यह लुटेरा, स्कैच हुआ जारी

कोटा में बदमाशों के हौसलें इस कदर बढ़ गए की अब वे घर में घुसकर महिलाओं के गले से सोने की चेन तोड़ने लगे हैं।

कोटाDec 23, 2017 / 09:35 am

​Zuber Khan

Chain snatching in kota
कोटा . रामपुरा कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े घर में घुसकर महिला के गले से सोने की चेन लूटकर ले जाने के मामले में तीन दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस ने शुक्रवार को लुटेरे का स्कैच जारी किया है।
यह भी पढ़ें

यात्रीगण तैयार रहिए…इंडिया के रेलवे स्टेशनों पर अब आप ऐसी रोशनी के बीच होंगे जहां कह उठेंगे Im Filling Good



रामपुरा कोतवाली के सामने गली में रहने वाली सेवानिवृत्त शिक्षिका सुशीला मित्तल के घर में घुसकर एक बदमाश दिनदहाड़े उनके गले से करीब दो तोला सोने की चेन लूटकर ले गया। महिला के शोर मचाने पर आस-पास के लोग आए, लेकिन तब तक वह दूर खड़ी बाइक पर बैठकर भाग गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित की तलाश की, लेकिन पता नहीं चल सका।
यह भी पढ़ें

देश में पहली बार कोटा में बनेगी ऐसी स्मार्ट टाइल्स जो आपके घर की खूबसूरती में लगा देगी चार चांद



इसके बाद पुलिस ने रामपुरा बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज लिए। इसमें वह व्यक्ति हेलमेट लगाए हुए नजर आ रहा है, न तो बाइक नम्बर स्पष्ट था, न ही चेहरा। उप अधीक्षक राजेश मेश्राम ने बताया कि पुलिस ने पीडि़ता व आस-पास के लोगों से पूछताछ की, जिन्होंने उसे देखा था। उनसे पूछताछ के आधार पर आरोपित का स्कैच तैयार करवाया। उसे सभी जगह पर जारी किया है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान की नं.1 कोटा पुलिस का दूसरा चेहरा, वर्दी का रौब दिखा पहले बीच चौराहे फिर थाने में ले जाकर पटक-पटक कर मारा



गौरतलब है कि कोतवाली थाना क्षेत्र में घर में घुसकर वृद्धा से सोने की चेन लूट के आरोपित को बुधवार को दूसरे दिन भी सुराग नहीं लगा। पुलिस बाइक नम्बर व सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने में जुटी रही। कोतवाली के सामने ग्रांट होटल की गली निवासी सेवानिवृत्त शिक्षिका सुशीला मित्तल के घर में घुसकर एक बदमाश मंगलवार को दिनदहाड़े उनके गले से दो तोला सोने की चेन लूटकर ले गया था। थानाधिकारी छुट्टनलाल मीणा ने बताया कि फुटेज में बाइक के नम्बर साफ नजर नहीं आ रहे हैं। संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही आरोपित के हैलमेट लगाने से उसका चेहरा भी साफ नहीं दिख रहा है। बुधवार को भी रामपुरा क्षेत्र के अन्य जगहों पर लगे सीसीटीवी के फुटेज लिए हैं, लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चल सका है।

Hindi News / Kota / कोटावासियों गौर से देखिए इस चेहरे को, दिनदहाड़े महिलाओं के गले से चेन तोड़ता है यह लुटेरा, स्कैच हुआ जारी

ट्रेंडिंग वीडियो