कोटा के इस सिनेमाहॉल के दर्शकों को पहले पद्मावती का ट्रेलर पसंद नहीं अाया अब सलमान की बात, फाडे पोस्टर
इसके बाद वह उन्हें मारपीट करते हुए नयापुरा थाने तक ले गया। वहां भी उनसे मारपीट की। बस मालिक अबरार हुसैन ने आपत्ती की तो उनके साथ भी मारपीट की। हलीम ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि मारपीट के दौरान उनकी जेब से 4 हजार रुपए भी गायब हो गए। मारपीट की सूचना मिलते ही बस मालिक संघ के अध्यक्ष सत्य नारायण साहू समेत अनय बस मालिक भी थाने पहुंच गए।सूचना पर पॉपुलर फ्रंट के जिलाध्यक्ष शोएब अहमद के नेतृत्त्व में भी कई कार्यकर्ता थाने पहुंचे। उन्होंने पुलिस उप अधीक्षक शिव भगवान गोदारा से मुलाकात कर पुष्पेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की।
Video: UIT अध्यक्ष के कदमों में बिछाए काले कपड़े और कहा इस पर से निकलो तो उल्टे पैर दौडे़ अध्यक्ष
यह है मामला बस मालिक संघ के अध्यक्ष सत्य नारायण साहू ने बताया कि पुष्पेन्द्र की भाभी सुल्तानपुर में नौकरी करती है। वह रोजाना बस से अप डाउन करती है। पुष्पेन्द्र का कहना था कि अब्दुल हलीम ने उनकी भाभी को लोक परिवहन की बस में बैठने से मना किया था। जबकि साहू का कहना है कि लोक परिवहन की बसों को सुल्तानपुर जाने का परमिट ही नहीं है। निजी बसों को सुल्तानपुर जाने का परमिट है। जबकि वह इस व्यवस्था को गलत बताते हुए उसी बस में बैठाने की जिद पर अडऩे लगा और पुलिस कर्मी होने का रौब दिखाकर मारपीट कर दी।
चटनी बनाने के लिए डॉक्टर ले रहे स्पेशल ट्रेनिंग
मुकदमा दर्ज, जांच शुरूनयापुरा थानाधिकारी हरीश भारती ने बताया कि बस मालिकों ने सिपाही पुष्पेन्द्र सिंह के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दी है। जिस पर उसके खिलाफ रास्ते में रोककर मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीआई ने कहा कि पुलिस कर्मी को कोई आपत्ती थी तो शिकायत देता लेकिन इस तरह से मारपीट करने का उसे कोई अधिकार नहीं है।