थानाधिकारी महावीर सिंह ने बताया कि पारसौली चित्तौड़ निवासी ट्रक चालक सुरेन्द्र ङ्क्षसह ने खल्लासी अरविंदर सिंह के साथ शनिवार को एक रिपोर्ट कराई थी। इसमें कहा था कि 3 युवकों ने फोरलेन के पास उनके ट्रक को ओवरटेक कर आगे बाइक लगा दी। इसके बाद उन्होंने दोनों को नीचे उतारा और उनके पास से 20 हजार 600 रुपए लूट लिए।
शोरुम से निकलते ही
लग्जरी कार हो गई खटारा…जानिए कैसेजानकारी करने पर पता चला कि तीनों ने वारदात में विकास की बाइक उपयोग ली। बाइक बरामद की। साथ ही, ट्रक चालक से लूटी गई रकम को तीनों ने बराबर-बराबर बांट लिया था, जिसे उनके घरों से बरामद कर लिया। तीनों को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए 3 दिन के रिमांड पर लिया है।
किसी से रुपए व किसी से मोबाइल छीना
सीआई ने बताया कि तीनों ने पूछताछ में बताया कि वे पिछले 10 से 15 दिन में इसी हाइवे पर 5 और ट्रक चालकों से लूट कर चुके हैं। उनमें से किसी ने कोई रिपोर्ट नहीं दी। उन वारदातों में किसी से 5 हजार व किसी से 1500 और किसी से मोबाइल तक छीन लिया था।
पढ़ाई की जगह करने लगे लूटपाट
सीआई ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपितों में से शरद इंजीनियरिंग व विकास बीएससी द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा है। रोबिन की कुछ समय बाद सरकारी नौकरी लगने वाली थी। महंगे शौक पूरे करने के लिए तीनों हाइवे पर ट्रक चालकों से लूटपाट करने लगे।