छावनी पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई मुकेश त्यागी ने बताया कि रात दस बजे बाद वे और सिपाही शौकत गश्त कर रहे थे। इसी दौरान सब्जीमंडी में चार युवक बैठे थे। उन्हें टोका और घर जाने को कहा तो उनमें से दो जने तो चले गए जबकि आकाश व लक्की उनसे अभद्रता करने लगे। ऐसा करने पर उन्हें पकड़ा तो वहां आस-पास से आई महिलाओं व लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और धक्का-मुक्की की, वायरलैस सैट छीनने का प्रयास किया।
कोटा जिला कलक्टर ने रिकार्ड खंगाला तो दौड़ पड़े अधिकारी, दिया एक सप्ताह में रिपोर्ट पेश करने का समय
इस पर पुलिस दोनों युवकों को पकड़कर पुलिस चौकी ले गई। उनके पीछे ही लोग भी आ गए। वे दोनों युवकों को बिना कार्रवाई छोडऩे की बात पर अड़ रहे थे। लोगों का कहना है कि पुलिस ने युवकों के साथ मारपीट की। उनका विरोध करने आई महिलाओं के साथ पुलिस ने अभद्रता की। लोगों ने कहा कि पुलिस दोनों युवकों के खिलाफ गलत कार्यवाही कर रही है।
पत्रिका की मुहिम का दिखा असर, नींद से जागा प्रशासन, मानक पूरे न करने वाले हॉस्टल होंगे सीज
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही सीआई आनंद यादव व उप अधीक्षक बने सिंह मीणा भी मौके पर पहुंच गए थे। सीआई ने बताया कि लोगों ने एएसआई के साथ धक्का-मुक्की की है। इसके बावजूद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं कर आकाश व लक्की को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है।