चाइनीज मांझे से बालिता रोड निवासी राकेश जैन घायल हो गए। उनकी गर्दन पर मांझे से कट लग गया, जिससे खून बहने लगा। जैन ने बताया कि वह घर से बाजार सामान लेने जा रहे थे, तभी नयापुरा चम्बल पुलिया पर मांझा उनकी गर्दन पर आ गया। उन्होंने शीघ्र ही गाड़ी रोक दी, लेकिन उसके बाद भी चाइनीज मांझे से उनकी गर्दन पर कट लग गया। जैन बाजार नहीं गए और वापस घर की ओर चले गए। गौरतलब है कि चाइनीज मांझे से इससे पूर्व भी कई लोग घायल हो चुके हैं।
कोटा आगार की इन बसों में सफर करने से बचना, कोहरे में बिना फॉग लाइट दौड रही हैं बसें
वहीं, आसमान में उड़ते परिन्दों की उड़ान में चायनीज मांझा व्यवधान पैदा कर रहा है। आए दिन पक्षी इसकी चपेट में आकर घायल हो रहे हैं। घायल परिन्दे जंतुआलय या ह्यूमन हेल्प लाइन सेवादारों के पास आ रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में करीब 20 पक्षी चाइनीज मांझे से घायल हुए, इनमें से 3 की मौत हो गई। इनमें 2 कबूतर व 1 कोयल शामिल है।