भौरां गांव की 70% आबादी हुई चर्म रोग की शिकार, खुजलाते-खुजलाते हुए लहुलुहान
स्टेशन क्षेत्र में अधिक रोगी
शहर के तापमान से स्टेशन क्षेत्र का तापमान करीब 4 से 5 डिग्री कम रहता है, इसलिए इस क्षेत्र में सर्दी से प्रभावित रोगियों की संख्या अधिक है। स्टेशन क्षेत्र में कोल्ड बर्न के रोगी भी अधिक देखने को मिल रहे। भीमगंजमंडी चिकित्सालय के डॉ. सुधीर गुप्ता ने बताया कि प्रतिदिन 10 रोगी त्वचा जलने के सामने आ रहे हैं। इसके साथ ही अन्य त्वचा रोगी भी आ रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र में सर्दी में खेतों में काम करने व जल्दी घर से बाहर निकलने के कारण त्वचा रोग हो रहे हैं।
Analytic Stories: कोटा के अस्पतालों में हर महीने आते हैं 200 टीबी के मरीज, 500 कर्मचारियों ने ढूंढे सिर्फ 35
बचने के उपाय करें
न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल कोटा प्रोफेसर चर्म रोग विभाग डॉ. देवेन्द्र यादव का कहना है कि अधिक सर्दी के चलते त्वचा रोग से बचने के लिए लोगों को सर्दी से बचाने के उपाए करने चाहिएं। मेडिकल कॉलेज में कुछ दिनों में सर्दी से प्रभावित रोगियों की संख्या बढ़ी है।
Thriller Story: रफ्तार के नशे में चूर कार सवारों ने उजाड़ दिए दो परिवार, जिस बेटे को कंधे पर बिठाया उसकी अर्थी देख बेहोश हुए पिता
तीन वर्षीया बालिका को स्वाइन फ्लू
शहर में डेंगू व स्वाइन फ्लू ने फिर दस्तक दे दी है। तेज सर्दी के बावजूद रोगी सामने आ रहे है। चिकित्सा विभाग के अनुसार गुमानपुरा निवासी (3) साल की बालिका को 8 जनवरी को तेज सर्दी होने पर तलवंडी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसकी निजी लैब में स्वाइन फ्लू की जांच कराई गई। जयपुर से आई जांच में उसे स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। उधर, एमबीएस अस्पताल में भर्ती कोटा निवासी चन्द्रप्रकाश व बूंदी की मीना कुमारी को जांच में डेंगू हुआ है।