इस राह से गुजरना संभल के….
जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी राहगीरों पर पड़ सकती है भारी। हो सकते हैं हादसे के शिकार। बिना स्पोर्ट के बना डाली सिंगल ईंट की बीस फीट ऊंची दीवार।
सिंधी कॉलोनी स्थित बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय वल्लभनगर की बनी दीवार।
कोटा. नगर विकास न्यास सिंधी कॉलोनी स्थित बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय वल्लभनगर की दीवार बनाने में लाखों रुपए खर्च कर रही है। लेकिन घटिया निर्माण के चलते दीवार गिरने से हादसा हो सकता है। शिकायत के बावजूद यूआईटी के जिम्मेदार अधिकारी मौन बैठे हैं।
नगर विकास न्यास की ओर से बालिका विद्यालय की दीवार को ऊंचा करने का ४० लाख रुपए में ठेका दिया था। ठेकेदार सिंगल ईंट की दीवार बनानी शुरू की, जिसका स्थानीय निवासियों ने विरोध किया, लेकिन उसने अनसुना कर बिना स्पोर्ट के २० फीट ऊंचाई तक पहुंचा दिया। स्थानीय निवासी टीकमचन्द ने बताया कि जहां दीवार का काम चल रहा है उसके लगते कॉलोनी का मुख्य मार्ग है। जिससे दिनभर आवाजाही रहती है। ठेकेदार ने २० फीट ऊंची सिंगल ईंट की करीब दो सौ फीट लम्बी दीवार बना दी। यह दीवार छोटा-मोटा अंधड़ भी नहीं झेल पाएगी और गिर जाएगी। इससे कभी भी हादसा हो सकता है। लोगों ने बताया कि इस निर्माण से संबंधित यूआईटी के जेईएन सागर गर्ग व एईएन वैभव माथुर को कई बार शिकायत की लेकिन उन्होंने इस दीवार को देखना तक मुनासिब नहीं समझा। इस निर्माण को लेकर स्थानीय पार्षद ने भी संबंधित अधिकारियों को बताया लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।
इस दीवार को लेकर यूआईटी के जेईएन, एईएन तथा ठेकेदार को कई बार शिकायत करने के बाद भी ध्यान नहीं दिया। ठेकेदार को बिना स्पोर्ट के इतनी ऊंची सिंगल ईंट की दीवार नहीं बनानी चाहिए थी। यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। यूआईटी के अधिकारी शिकायत के बाद भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस घटिया निर्माण की शिकायत स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल से करूंगा।
रमेश आहुजा, वार्ड पार्षद, नगर निगम, कोटा
ठेकेदार अच्छा काम कर रहा है। दीवार नहीं गिरेगी। ठेकेदार को तीन साल तक उसका मेटिंनेंस भी करना होगा। फिर भी अगर लोगों की शिकायत है तो इसे दिखवा लेंगे।
सागर गर्ग, जेईएन, नगर विकास न्यास
Hindi News / Kota / इस राह से गुजरना संभल के….