300 रुपए में ट्रेन से भेजिए पिस्तौल और बम, रोजाना खतरे में रहती है हजारों यात्रियों की जिंदगी
संबंधित डिवीजन को भेजी जानकारी पत्रिका टीम द्वारा अवध एक्सप्रेस, गोल्डन टैम्पल व राजधानी एक्सप्रेस में फर्जी पार्सल बनाकर उसमें भेजा गया था। इसपर पार्सल ले जाने वाले कर्मचारियों के खिलाफ संबंधित डिवीजन को इस बारे में जानकारी भेजी गई और उन्हे कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा गया।
कोटा की आरटीओ ने कंडम बसों को भी दे दिया मुसाफिरों की जान से खिलवाड़ करने का परमिट
इनका कहना
आई.आर.टी.एस विजय प्रकाश का कहना है कि अनाधिकृत रूप से ट्रेन में पार्सल ले जाने की जानकारी मिलने पर आरपीएफ को एसी कोच के अटेंडेट के साथ जा रहे सामानों के बारे में जानकारी रखने व अनाधिकृत रूप से पार्सल लेजाने वाले कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। साथ ही जिन लोगों के फोटो खबर में प्रकाशित हुई है। उनके खिलाफ संबंधित डिवीजन को रिपोर्ट भेज उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है।