scriptपंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में चलेगी श्रद्धा की बयार | Panchkalyanak Festival in Kota | Patrika News
कोटा

पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में चलेगी श्रद्धा की बयार

कोटा. महावीर दिगंबर जिनबिम्ब लघु पंच कल्याणक समिति तथा सकल दिगंबर जैन समाज कोटा की ओर से महावीर दिगंबर जिन बिम्ब पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव मंगलवार सुबह 6.30 बजे से प्रारंभ होगा।

कोटाMay 01, 2023 / 11:04 pm

Hemant Sharma

पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में चलेगी श्रद्धा की बयार

पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में चलेगी श्रद्धा की बयार


कोटा. महावीर दिगंबर जिनबिम्ब लघु पंच कल्याणक समिति तथा सकल दिगंबर जैन समाज कोटा की ओर से महावीर दिगंबर जिन बिम्ब पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव मंगलवार सुबह 6.30 बजे से प्रारंभ होगा।

कार्यक्रम संयोजक महावीर पटवारी ने बताया कि कुंडलपुर नगरी, सिलिकॉन सिटी के पास, गोकुलधाम, बूंदी रोड कुन्हाड़ी पर सीमन्धर जिनालय कुंदकुंद कहान दिगंबर जैन मंदिर का निर्माण कराया गया है। इसमें सीमन्धर भगवान की 41 इंच की वियतनाम पत्थर से बनी पद्मासन प्रतिमा स्थापित की जाएगी। चार अष्टधातु की भगवान आदिनाथ, महावीर स्वामी, नेमिनाथ, पार्श्वनाथ की प्रतिमाएं विराजमान की जाएंगी। कुंदकुंद देव व अमृतचंद देव के चरण भी स्थापित होंगे।
पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत गर्भ कल्याणक, जन्म कल्याणक, तप एवं ज्ञान कल्याणक तथा निर्वाण कल्याणक महोत्सव मनाया जाएगा। पहले दिन शांति जाप, शोभायात्रा, ध्वजारोहण, पांडाल व मंच उद्घाटन, श्रीजी विराजमान, नान्दि विधान, मंडल पर कलश, जिनवाणी विराजमान, गुरुदेव प्रवचन, इंद्र प्रतिष्ठा, यागमंडल विधान, घट यात्रा एवं वेदी शुद्धि, जिनेंद्र भक्ति, इंद्रसभा राजसभा, सोलह स्वप्न, माता- देवियों की चर्चा आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे।

आयोजन के तहत मंगलवार सुबह 7.30 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो बूंदी रोड से प्रारंभ होकर कार्यक्रम स्थल पर संपन्न होगी। सोमवार को तैयारियों के लिए बैठक आयोजित की। अध्यक्ष प्रेमचंद बजाज, महामंत्री तेजमल पटवारी, कोषाध्यक्ष भानु जैन हरसोरा, पुष्पचंद जैन, मंत्री भानु जैन पाटनी समेत कईं लोग उपस्थित रहे।

Hindi News / Kota / पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में चलेगी श्रद्धा की बयार

ट्रेंडिंग वीडियो